राहुल पर ओबामा की टिप्पणी के बाद ट्रेंड हुआ #माफ़ी_माँग_ओबामा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर ज़ाहिर की गई राय के बाद भारत में सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा हो रही है।
न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक़, ओबामा ने अपनी जीवनी ‘ए प्रोमिज्ड लैंड’ में अमेरिका के साथ ही कई दूसरे देशों के नेताओं के बारे में अपने विचारों को लिखा है।
ओबामा ने राहुल गांधी को लेकर लिखा है, ‘राहुल एक नर्वस और कच्चे गुण वाले व्यक्ति हैं, वह एक ऐसे छात्र की तरह हैं, जिसने अपना कोर्स पूरा कर लिया है और वह अपने टीचर को प्रभावित करना चाहता है लेकिन उस छात्र में योग्यता या विषय में मास्टर होने के लिए ज़रूरी जुनून की गहरी कमी है।’
जिस दौरान ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब राहुल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। ओबामा के भारत दौरे में राहुल उनसे मिले थे और उन्होंने इस मुलाक़ात को लेकर ट्वीट भी किया था। यह दिसंबर, 2017 का वाक़या है। राहुल ने लिखा था कि ओबामा के साथ बातचीत बढ़िया रही और वह उनसे फिर मिलना चाहेंगे। 2015 में भी बराक ओबामा भारत आए थे और गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बने थे।
Had a fruitful chat with President @BarackObama Great to meet him again. pic.twitter.com/LCJKGBg0Qr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2017
राहुल और मनमोहन के अलावा ओबामा ने अपनी जीवनी में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री बॉब गेट्स और अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में फतेह हासिल करने वाले जो बाइडन का भी जिक्र है।
मनमोहन सिंह को लेकर ओबामा ने लिखा है, ‘बॉब गेट्स और मनमोहन सिंह दोनों में एक ईमानदारी है।’ ओबामा ने अपनी जीवनी में जो बाइडेन के बारे में लिखा है कि वह एक सभ्य और ईमानदार शख़्स हैं।
ओबामा के राहुल गांधी को लेकर नर्वस कहे जाने के बाद मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने ओबामा की इस टिप्पणी को लेकर ट्वीट किया। गिरिराज सिंह ने लिखा कि राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेइज्जती कम होने लगती है, विदेश से करवा लेते हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने लिखा कि राहुल को लेकर बराक ओबामा के आकलन की चर्चा अमेरिका से लेकर भारत तक में हो रही है। ग़ज़ब है!
कांग्रेस ने दिया जवाब
बीजेपी को जवाब देने के लिए कांग्रेस मैदान में उतरी। पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने ट्वीट कर कहा, ‘एक चुनौती उन सारे न्यूज़ चैनल्स को जो राहुल गांधी पर ओबामा के बयान पर बहस कर रहे हैं। मोदी के बारे में दुनिया के नेता क्या-क्या राय रखते हैं। एक बहस सारे चैनल्स पर हो जाये। हिम्मत, हैसियत और हौसला हो तो आइये मैदान में।’ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी इसे लेकर ट्वीट किया और ओबामा के बयान पर सवाल उठाया।
राहुल गांधी “अयोग्य” और “नर्वस” छात्र हैं, ये बात “ओबामा” को पता कैसे चली,क्या वो क्लास रूम में साथ-साथ बैठते थे.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 13, 2020
सोशल मीडिया पर लोगों ने #माफ़ी_माँग_ओबामा ट्रेंड करा दिया और हंसी-मजाक के ट्वीट किए। संयम जैन ने लिखा, ‘हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। मिस्टर ओबामा, आप हमारे स्टार कैंपेनर की बेइज्जती कैसे कर सकते हैं।’
We will not tolerate this Mr Obama...
— Sanyam Jain (@modivanibharat) November 13, 2020
How can you insult the biggest Star Campaigner of this country...
We are with you @RahulGandhi 😅
#माफ़ी_माँग_ओबामा
सोशल मीडिया पर इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच भिड़ंत चलती रही तो ट्विटर के लगभग हर ट्रेंड पर चटखारे लेने वाले यूजर्स ने भी #माफ़ी_माँग_ओबामा पर गुदगुदाने वाले ट्वीट किए