ढाका में धमाके से 15 की मौत, 100 से ज़्यादा घायल
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को एक धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए और 100 से ज़्यादा घायल हुए हैं। सात मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ। विस्फोट की वजह का पता तुरंत नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि जिस इमारत में धमाका हुआ वहाँ अवैध तरीक़े से कुछ रसायन रखा गया था और धमाका इस वजह से भी हुआ हो सकता है।
सोशल मीडिया पर आई तसवीरों में देखा जा सकता है कि इमारत के कुछ हिस्से ढह गए हैं और राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीडीन्यूज24 समाचार पोर्टल ने दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष के हवाले से ख़बर दी है कि शाम को विस्फोट के बाद कई दमकल गाड़ियों को मौक़े पर भेजा गया।
रिपोर्ट के अनुसार रैपिड एक्शन बटालियन की बम निरोधक इकाई इमारतों का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल पर गई। अधिकारियों ने कहा है कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि इन सभी का अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है।
विस्फोट के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय निवासियों को संदेह है कि इमारत के अंदर अवैध रूप से रखे रसायन से विस्फोट हुआ। ये रसायन ज्यादातर कार्यालय और व्यावसायिक परिसर में उपयोग किए जाते हैं।
इमारत के निचले तल पर सैनिटरी उत्पादों के लिए कई स्टोर हैं और इसके बगल की इमारत में BRAC बैंक की एक शाखा स्थित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट से बैंक की कांच की दीवारें टूट गईं और सड़क के दूसरी ओर खड़ी एक बस भी क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय दुकानदार सफायेत हुसैन ने द डेली स्टार अख़बार को बताया, 'पहले तो मुझे लगा कि यह भूकंप है। विस्फोट से पूरा सिद्दीक बाजार हिल गया।' उन्होंने कहा, 'मैंने क्षतिग्रस्त इमारत के सामने सड़क पर 20-25 लोगों को पड़ा देखा। वे गंभीर रूप से घायल थे और खून बह रहा था। वे मदद के लिए चिल्ला रहे थे। कुछ लोग दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे।' उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग वैन और रिक्शे से घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट स्थल के क़रीब रहने वाले आलमगीर ने कहा, 'तेज आवाज के बाद लोग तेजी से इमारत से बाहर आए। सभी के चेहरों पर दहशत थी। इमारत की खिड़कियों के शीशे टूटकर सड़क पर गिर गए।