+
यूपी: एसपी-आरएलडी के गठबंधन में शामिल होगी रावण की पार्टी!

यूपी: एसपी-आरएलडी के गठबंधन में शामिल होगी रावण की पार्टी!

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को लेकर चल रही तमाम सियासी चर्चाओं के बीच एक बड़ी ख़बर गठबंधन को लेकर सामने आई है। 

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को लेकर चल रही तमाम सियासी चर्चाओं के बीच एक बड़ी ख़बर गठबंधन को लेकर सामने आई है। आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने कहा है कि उनकी पार्टी एसपी और आरएलडी के गठबंधन में शामिल हो सकती है। अगर यह गठबंधन बना तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा मुश्किल बीजेपी को होगी क्योंकि यहां की सियासी ज़मीन उसके लिए उपजाऊ रही है और बीते कुछ चुनावों में उसने यहां ख़ूब वोट बटोरे हैं। 

‘बीजेपी को रोकेंगे’

रावण ने एनडीटीवी हिन्दी के साथ बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है और ऐसे में यहां बीजेपी को रोकने के लिए बड़े गठबंधन की ज़रूरत है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि एसपी और आरएलडी के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन ज़रूर हो सकता है। उन्होंने कहा कि इन दलों के साथ बातचीत जारी है और जल्द चीजें साफ होंगी। ऐसे में यही लगता है कि इसकी घोषणा होने में अब औपचारिकता ही बची है। 

कौन हैं चंद्रशेखर रावण?

सहारनपुर से आने वाले चंद्रशेखर रावण ने कुछ साल पहले ही भीम आर्मी का गठन किया था और देश के कई राज्यों में उन्होंने इस संगठन का विस्तार किया। पिछले साल उन्होंने इसकी राजनीतिक शाखा बनाई और इसका नाम रखा- आज़ाद समाज पार्टी। 

चंद्रशेखर रावण ने दलितों के उत्पीड़न के मुद्दों पर आवाज़ उठाई है और हाथरस बलात्कार मामले सहित कई घटनाओं में वह सड़क पर भी उतरे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें काफ़ी लोग पसंद करते हैं और वह बहुजन समाज की राजनीति करने की बात दोहराते हैं। 

 - Satya Hindi

पश्चिमी यूपी की सियासी गणित

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का जहां जाट समुदाय में अच्छा जनाधार है, वहीं आज़ाद समाज पार्टी दलितों में पैठ जमा रही है। इसके अलावा एसपी प्रदेश स्तर की पार्टी है और यहां भी उसके कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हैं। एसपी को उत्तर प्रदेश में मुसलमानों का अच्छा समर्थन हासिल है। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय की आबादी 17 फ़ीसदी है जबकि मुसलमानों की 26 फ़ीसदी। इसके अलावा दलितों की भी अच्छी सियासी हैसियत है। इन तीनों का वोट इस संभावित गठबंधन को मिला तो बाक़ी दलों की सियासी नाव का डूबना तय है।

किसान आंदोलन ने बदली तसवीर 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक वक़्त आरएलडी बड़ी ताक़त हुआ करती थी लेकिन 2013 के मुज़फ्फरनगर दंगों के बाद उसका जाट-मुसलिम समीकरण टूट गया क्योंकि हिंदू मतों का ध्रुवीकरण होने के कारण जाट बीजेपी के साथ चले गए और मुसलिम वोट एसपी, बीएसपी और कांग्रेस में बंट गया। लेकिन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ शुरू हुए किसान आंदोलन को लेकर जब महापंचायतें इस इलाक़े में शुरू हुईं तो एक बार फिर जाट और मुसलिम मतदाता साथ आ गए हैं और यही बीजेपी की मुश्किल की अहम वजह है। 

जाट नेताओं का विरोध 

किसान आंदोलन के कारण बीजेपी के जाट नेताओं का अपने ही संसदीय क्षेत्रों में निकलना मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी से जुड़े जाट नेताओं का जबरदस्त विरोध आज भी जारी है। मुज़फ्फरनगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को भी स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। 

बीजेपी जानती है कि अगर किसान आंदोलन का कोई हल नहीं निकला तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसके उम्मीदवारों को जमानत बचाना मुश्किल हो जाएगा। पंचायत चुनाव के नतीजे बताते हैं कि यहां एसपी-आरएलडी गठबंधन ने उससे कहीं ज़्यादा सीटें झटकी हैं।

बीएसपी-कांग्रेस को भी होगा नुक़सान

इसके अलावा पहली बार चुनाव में उतरी आज़ाद समाज पार्टी को भी कुछ सीटें मिली हैं। ऐसे में किसान आंदोलन के बाद एसपी-आरएलडी और आज़ाद समाज पार्टी का गठबंधन जाट, मुसलिम और दलित मतों में बड़ी सेंध लगा सकता है और इसका सियासी खामियाज़ा सबसे ज़्यादा बीजेपी को होगा। इसके बाद बीएसपी और फिर पस्त पड़ चुकी कांग्रेस भी इसकी चपेट में आएंगी। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें