विवादित स्थल रामलला को, मसजिद के लिए दूसरी ज़मीन देने का आदेश
विवादित स्थल रामलला को, मसजिद के लिए मुसलिम पक्ष को वैकल्पिक ज़मीन देने का आदेश
सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को अयोध्या में ही पाँच एकड़ ज़मीन मिलेगी- सुप्रीम कोर्ट
केंद्र सरकार तीन महीने में ट्रस्टी बोर्ड गठित करे - सुप्रीम कोर्ट
मंदिर के ट्रस्टी बोर्ड में निर्मोही अखाड़ा को उचित प्रतिनिधित्व देने का आदेश
ज़मीन को तीन हिस्सों में बाँटने का इलाहाबाद हाई कोर्ट का फ़ैसला ग़लत- सुप्रीम कोर्ट
मसजिद के नीचे मंदिर के अवशेष मिलने से ज़मीन पर हिंदुओं का अधिकार साबित नहीं होता- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई रिपोर्ट को स्वीकार किया।
यह साफ़ है कि मसजिद के अंदर नमाज़ पढ़ी जाती थी और बाहर पूजा होती थी- सुप्रीम कोर्ट
1949 में मसजिद में मूर्तियाँ रखने को लेकर सुन्नी वक़्फ बोर्ड की याचिका विचार योग्य- सुप्रीम कोर्ट
आस्था और विश्वास सही है या ग़लत, यह न्यायिक परीक्षण के दायरे में नहीं- सुप्रीम कोर्ट
ज़मीन का विवाद केवल क़ानूनी साक्ष्यों के आधार पर ही निपट सकता है- सुप्रीम कोर्ट
एएसआई के अनुसार जन्म भूमि है या नहीं यह साफ़ नहीं - सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट- बाबरी मसजिद खाली जमीन पर नहीं बनी थी।
सुप्रीम कोर्ट- एएसआई ने मसजिद होने की बात नहीं कही।
चीफ़ जस्टिस ने कहा है कि निर्मोही अखाड़े का दावा दायरे से बाहर है। निर्मोही अखाड़े ने सेवईत यानी पूजा के अधिकार का दावा किया था। निर्मोही अखाड़े का दावा सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। बाबर के दौर में मसजिद बनाई गई: चीफ़ जस्टिस 1949 में दो मूर्तियां रखी गईं: चीफ़ जस्टिस
अदालत ने शिया वक्फ़ बोर्ड की याचिका को खारिज कर दिया है।
Chief Justice of India Ranjan Gogoi: We have dismissed the Special Leave Petition(SLP) filed by Shia Waqf Board challenging the order of 1946 Faizabad Court #AyodhyaJudgment pic.twitter.com/hbwibSA3ov
— ANI (@ANI) November 9, 2019
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि हम लोग शांति के पक्ष में हैं। हम सभी कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे।
Adhir Ranjan Choudhary,Leader of Congress in Lok Sabha: Hum shaanti ke paksh mein shuru se hain, main barabar shanti ka pujari hoon. We all should abide by the verdict of the Supreme Court. #AyodhyaJudgment pic.twitter.com/oetB5LVw5V
— ANI (@ANI) November 9, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी प्रमुख अरविंद कुमार और अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी बैठक में भाग लेंगे।
Home Minister Amit Shah calls a high level security meeting at his residence. National Security Advisor (NSA) Ajit Doval, Intelligence Bureau (IB) Chief, Arvind Kumar, and other senior officials to attend the meeting. pic.twitter.com/IOmjsQsbx1
— ANI (@ANI) November 9, 2019
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अयोध्या पर जो भी फ़ैसला आये, उसे सभी को स्वीकार करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी को सौहार्द्र बनाए रखना चाहिए।
Bihar Chief Minister, Nitish Kumar on #AyodhyaVerdict: Supreme Court's verdict should be accepted by everyone, there should be no dispute over it. We appeal to everyone to not create a negative environment, cordiality should be maintained. pic.twitter.com/EyqX2wMVPr
— ANI (@ANI) November 9, 2019
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई रंजन गोगोई की अदालत के बाहर वकील जुटने शुरू हो गये हैं। संवैधानिक बेंच 10.30 बजे से फ़ैसला सुनाएगी। संवैधानिक बेंच में चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस.ए. बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नज़ीर शामिल हैं।
Supreme Court: Lawyers gather outside Chief Justice of India Ranjan Gogoi's court. Five-judge SC bench to deliver verdict in #Ayodhya land case at 1030 am. #Delhi pic.twitter.com/y3mxfOwhEh
— ANI (@ANI) November 9, 2019
राजस्थान: जयपुर में 24 घंटे के लिये इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है।
Rajasthan: Internet services to be suspended for 24 hours in Jaipur Commissionerate, from 10 am today. #AyodhyaVerdict
— ANI (@ANI) November 9, 2019
एडीजी अभियोजन, आशुतोष पांडेय ने कहा है कि भक्त श्री रामलला के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं हैं। सभी बाजार खुले हैं और स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। एडीजी पांडेय ने कहा कि अर्धसैनिक बल, आरपीएफ़ और पीएसी की 60 कंपनियां और 1200 पुलिस कांस्टेबल, 250 सब-इंस्पेक्टर, 20 डीएसपी और 2 एसपी तैनात हैं। सुरक्षा निगरानी के लिए डबल लेयर बैरिकेडिंग और सर्विलांस के लिए 35 सीसीटीवी और 10 ड्रोन तैनात किए गए हैं।
ADG UP Police, Ashutosh Pandey in #Ayodhya: 60 companies of paramilitary force, RPF and PAC and 1200 police constables, 250 Sub-inspectors, 20 Dy-SPs & 2 SPs deployed. Double layer barricading, public address system, 35 CCTVs&10 drones deployed for security surveillance https://t.co/X18sxtSF2b
— ANI (@ANI) November 9, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित कई प्रमुख लोगों ने लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फ़ैसला आएगा, वह किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि यह फ़ैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।’
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह भी कहा कि देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्द्रपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द्र बनाए रखना है। अयोध्या पर फ़ैसला आने से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 8, 2019
प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।
कोई भी व्यक्ति यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखें।
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हमें अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैं सभी से सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को स्वीकार करने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
Union Minister Nitin Gadkari: We have full faith in our judiciary. I appeal to all to accept Supreme Court's verdict and maintain peace. #AyodhaVerdict pic.twitter.com/rQNfPs08d1
— ANI (@ANI) November 9, 2019
राजस्थान में सभी स्कूल और कॉलेजों को शनिवार के लिये बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिये हैं।
Rajasthan Government: All schools and colleges in the state to remain closed today. #AyodhyaVerdict https://t.co/L36GC9Ewd7
— ANI (@ANI) November 9, 2019