+
अयोध्या तैयारः सिर्फ 84 सेकंड चलेगा महूर्त, राम मंदिर में मोदी 10.55 पर पहुंचेंगे

अयोध्या तैयारः सिर्फ 84 सेकंड चलेगा महूर्त, राम मंदिर में मोदी 10.55 पर पहुंचेंगे

अयोध्या सिर्फ राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी तैयार है। राम मंदिर में हर शख्स उन्हीं का इंतजार कर रहा है, उनके आने पर घड़ी की सूई रुक जाएगी और महूर्त शुरू होगा। जानिए पूरा कार्यक्रमः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'अभिजीत मुहूर्त' के दौरान सोमवार को दोपहर 12:29:03 बजे से 12:30:35 बजे तक राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' (प्रतिष्ठापन) समारोह में भाग लेंगे। शुभ महूर्त केवल 84 सेकंड तक रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अयोध्या में सिर्फ 4 घंटे के लिए मौजूद रहेंगे।


सोमवार 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' (प्रतिष्ठापन) समारोह की गिनती शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम में लगभग 7,000 लोग शामिल होंगे। चूंकि समारोह का शुभ मुहूर्त केवल 84 सेकंड तक रहेगा, लेकिन इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही कार्यक्रम सबसे विशेष है।

सरकार की जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी का विशेष विमान सुबह 10:25 बजे अयोध्या हवाईअड्डे पर उतरेगा। एयरपोर्ट से वह सुबह 10.55 बजे 'राम जन्मभूमि' स्थल पहुंचेंगे। यह वही ऐतिहासिक जगह है, जहां कभी बाबरी मसजिद थी और अब उसकी जगह राम मंदिर है।

पीएम मोदी राम लला की मूर्ति की 'प्राण प्रतिष्ठा' में भाग लेंगे जो 'अभिजीत मुहूर्त' के दौरान दोपहर 12:29:03 बजे से 12:30:35 बजे तक होगा। शुभ महूर्त केवल 84 सेकंड तक रहेगा। अभिषेक का समय वाराणसी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ द्वारा निर्धारित किया गया है।

150 से अधिक परंपराओं के 150 से अधिक संत और धार्मिक नेता, साथ ही स्वदेशी, वन-निवासी, तटीय, द्वीप-निवासी और आदिवासी परंपराओं के 50 प्रतिनिधि, 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। समारोह के बाद पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करेंगे।

इसके बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख महंत गोपाल दास का पारंपरिक संबोधन होगा। दोपहर करीब 2.10 बजे प्रधानमंत्री अयोध्या में 'कुबेर टीला' जाएंगे, जिसके बाद वह दिल्ली लौट आएंगे।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें