+
अयोध्या मामले पर मध्यस्थता शुरू, 25 वादियों ने अपने पक्ष रखे

अयोध्या मामले पर मध्यस्थता शुरू, 25 वादियों ने अपने पक्ष रखे

अयोध्या विवाद के निपटारे के लिए बनी मध्यस्थों की समिति की पहली बैठक बुधवार को फ़ैजाबाद में हुई, जिसमे 25 वादियों ने अपने-अपने पक्ष रखे। 

अयोध्या विवाद के निपटारे के लिए बनी मध्यस्थों की समिति की पहली बैठक बुधवार को फ़ैजाबाद में हुई। इसमें 25 वादी अपने-अपने वकीलों के साथ समिति के सामने पेश हुए और अपने पक्ष रखे। यह बैठक उत्तर प्रदेश के फ़ैजाबाद में हुई। बैठक में समिति के तीनों सदस्य, श्री श्री रविशंकर, जस्टिस फ़कीर मुहम्मद कलीफुल्लाह और वरिष्ठ वकील श्रीराम पाँचू मौजद थे। 

फ़ैजाबाद के ज़िला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से मंगलवार को सभी 25 वादियों को नोटिस जारी कर समिति के सामने पेश होने और अपना-अपना पक्ष रखने को कहा था। यह बैठक अवध विश्वविद्यालय में हुई। फ़ैजाबाद के ज़िला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिस जगह बैठक हुई, उसकी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई। किसी को वहाँ जाने की अनुमति नहीं है। सुुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कह दिया था कि मध्यस्थता की तमाम बैठकें बंद कमरे में होंगी और मीडिया को वहाँ जाने की अनुमति नहीं होगी। 

मध्यस्थों के बैठकों का यह दौर तीन दिन चलेगा। वे तमाम लोग फ़ैजाबाद में ही रहेंगे। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें