+
जस्टिस बोबडे छुट्टी पर, अयोध्या मामले की सुनवाई फिर टली

जस्टिस बोबडे छुट्टी पर, अयोध्या मामले की सुनवाई फिर टली

अयोध्या मामले की सुनवाई एक बार फिर टल गई है। जस्टिस बोबडे के छुट्टी पर होने के कारण 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई स्थगित हो गई है। नई तारीख का पता अभी नहीं चल सका है।

अयोध्या मामले की सुनवाई एक बार फिर टल गई है। जस्टिस एस. ए. बोबडे के छुट्टी पर होने के कारण 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई स्थगित हो गई है। नई तारीख का पता अभी नहीं चल सका है। 

दो दिन पहले ही मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई ने इस मामले की सुनवाई करने के लिए नई बेंच का गठन किया था। इस बेंच में जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एस. ए. नज़ीर, जस्टिस एस. ए. बोबडे और जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ का नाम शामिल है।

सीएम का बड़ा बयान : अयोध्या विवाद हमें सौंपें, 24 घंटे में सुलझा देंगे : योगी

इससे पहले 10 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस यू. यू. ललित ने ख़ुद को मामले से अलग कर लिया था। तब इस मामले की सुनवाई टाल दी गई थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल ही एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा था कि इसे हमारे हवाले कर देना चाहिए और 24 घंटे के भीतर इसका समाधान हो जाएगा। बीते साल सुप्रीम कोर्ट ने कुछ संगठनों की इस माँग को ठुकरा दिया था कि राम मंदिर-बाबरी मसजिद विवाद का जल्द निपटारा किया जाए और इसकी सुनवाई प्राथमिकता के साथ की जाए।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें