+
ऑफ़िस से घर लौटते वक्त हुआ हमला: अर्णब गोस्वामी; दो गिरफ़्तार

ऑफ़िस से घर लौटते वक्त हुआ हमला: अर्णब गोस्वामी; दो गिरफ़्तार

रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी ने वीडियो जारी कर कहा है कि उन पर ऑफ़िस से लौटते वक्त हमला हुआ है। 

रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी ने वीडियो जारी कर कहा है कि उन पर हमला हुआ है। गोस्वामी ने कहा है कि वह बुधवार रात 12.15 के आसपास अपनी पत्नी के साथ मुंबई के लोअर परेल स्थित अपने ऑफ़िस से गणपत राव कदम मार्ग स्थित अपने घर की ओर लौट रहे थे। इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।  

गोस्वामी ने कहा, ‘जब मैं अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर था तो दो लोग बाइक से आये और थोड़ी देर तक उन्होंने मेरी कार के बराबर में बाइक चलाई। कुछ देर बाद उन्होंने मेरी कार को ओवरटेक कर लिया और बाइक रोक दी। मैंने सोचा कि उनकी बाइक में कुछ दिक्कत है, इसलिए मैंने कार को थोड़ा बायें मोड़कर आगे बढ़ाने की कोशिश की।’ 

उन्होंने कहा, ‘दो में एक शख़्स ने बाइक पीछे की ओर की और वे दोनों मेरी कार के सामने आ गये और मेरी ओर निशाना करके कार के शीशे पर बार-बार मारने लगे। उनकी कोशिश शीशे को तोड़ने की थी।’

अर्णब ने आगे कहा, ‘पहले मुझे नहीं पता लगा कि यह क्या हो रहा है। फिर मुझे समझ आया कि यह हमला है। उन्होंने मेरी कार पर लिक्विड फ़ेंकना शुरू कर दिया और फिर से मेरी कार के शीशे को तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद मैंने वहां से गाड़ी आगे बढ़ा दी।’

अर्णब ने कहा, ‘मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इन लोगों को पकड़ लिया। जब मैं अपनी बिल्डिंग में पहुंचा तो मेरे सुरक्षाकर्मी भी 5 मिनट बाद वहां पहुंच गये। सुरक्षाकर्मियों ने मुझे बताया कि हमलावरों के मुताबिक़ वे लोग युवा कांग्रेस से जुड़े थे और उनके सीनियर नेताओं ने उन्हें मुझ पर हमला करने और सबक सिखाने के निर्देश दिए थे।’

अर्णब ने आगे कहा कि इस हमले के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जिम्मेदार हैं और उनके साथ अगर कुछ भी ग़लत होता है तो इसके लिए सोनिया गांधी ही जिम्मेदार होंगी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हमले में अर्णब व उनकी पत्नी सामिया गोस्वामी को चोट नहीं पहुंची है। इस घटना के एक वीडियो में अर्णब की कार पर स्याही गिरी हुई देखी जा सकती है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें