अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या
अतीत अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार घटना प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों को ही 10 से अधिक गोलियां लगी हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था।
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead while interacting with media.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/xCmf0kOfcQ
इस मर्डर की सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिसकर्मियों से घिरे अतीक और अशरफ़ को गोली मारी जाती है और पुलिस वाले एक भी गोली नहीं चलाते। यह वीडियो में भी साफ़ दिख रहा है।
जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। गोली मारने के बाद आरोपियों ने मौके पर जय श्रीराम के नारे भी लगाए गये।
प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को चेकअप लेकर जा रही थी, इस दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबडतोड़ गोलियां चलाईं। हमलावर को पकड़ लिया गया है।
अतीक और उसके भाई की हत्या में तीन लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्या बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक आवास पर हाई लेवल मीटिंग चल रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश के डीजीपी और एडीजी भी बैठक में मौजूद हैं।
बीते गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था