+
पायलट कांग्रेस में फिर से भरोसा जताते हैं तो स्वागत करूंगा: गहलोत

पायलट कांग्रेस में फिर से भरोसा जताते हैं तो स्वागत करूंगा: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पार्टी के बाग़ी नेता सचिन पायलट को लेकर तेवर ढीले पड़ते दिख रहे हैं।

राजस्थान में अपनी सरकार को बचाने की जद्दोजहद में जुटे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पार्टी के बाग़ी नेता सचिन पायलट को लेकर तेवर ढीले पड़ते दिख रहे हैं। पायलट को नाकारा, निकम्मा, धोखेबाज़ तक कहने वाले गहलोत के सुर ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ बातचीत में नरम दिखाई दिए। 

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के इस सवाल पर कि क्या उनकी सरकार स्थिर है, ‘गहलोत ने कहा कि इस संकट का राज्य सरकार की परफ़ार्मेंस से कोई लेना-देना नहीं है। यह परेशानी सचिन पायलट और कुछ विधायकों की महत्वाकांक्षा के कारण खड़ी हुई है। ये लोग बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के पास पूरा बहुमत है।’ 

यह पूछे जाने पर कि पायलट ने आपके ख़िलाफ़ बग़ावत क्यों की, गहलोत ने एक बार फिर कहा कि पार्टी ने पायलट को कम उम्र में बहुत कुछ दिया लेकिन अपनी अति महत्वाकांक्षा के कारण वह ग़लती कर गए। 

पायलट के साथ क्या उनके रिश्ते सुधर सकते हैं, यह पूछने पर गहलोत ने कहा, ‘यह पायलट के आगामी क़दमों और हाई कमान के फ़ैसले पर निर्भर करेगा। लेकिन अगर वे वापस आने का फ़ैसला करते हैं और फिर से कांग्रेस में भरोसा जताते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा।’ 

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के इस सवाल के जवाब में कि जब आप मुख्यमंत्री बने थे तो केंद्रीय नेतृत्व ने आपसे कहा था कि साढ़े तीन-चार साल बाद राज्य में चेहरा बदला जाएगा, गहलोत ने कहा कि मीडिया में इसे लेकर कई तरह की अटकलें और बातें हैं और इनका कोई आधार नहीं है। 

पायलट के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों को लेकर आपके पास क्या आधार है, यह पूछने पर गहलोत ने कहा, ‘मुझे इस बारे में छह महीने से ज़्यादा समय से सूचना मिल रही थी। राज्य सरकार की एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।’ 

गहलोत ने कहा कि पायलट को पार्टी और सरकार में पूरा सम्मान दिया गया। अपने बेटे वैभव गहलोत को प्रमोट करने को लेकर पूछे जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पूरी तरह बेबुनियाद आरोप है।

गहलोत के नरम पड़ने का कारण यही हो सकता है कि वह जानते हैं कि उन्हें साढ़े तीन साल और सरकार चलानी है और उनके पास 102 विधायकों का समर्थन है जबकि बहुमत का जादुई आंकड़ा 101 है। ऐसे में उनके लिए बहुत आराम वाली स्थिति नहीं है। इसलिए वह जानते हैं कि पायलट के समर्थक बाग़ी विधायकों का भी समर्थन उनके लिए बेहद ज़रूरी है और यह तभी हो सकता है जब पायलट फिर से सरकार चलाने में सहयोग दें। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें