+
अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम और पायलट डिप्टी सीएम होंगे

अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम और पायलट डिप्टी सीएम होंगे

राजस्थान में नए सीएम का एलान हो गया है। कांग्रेस ने राजस्थान में अशोक गहलोत को सीएम और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम की कुर्सी सौपने का निर्णय किया है। 

  • 04:19 PM-  डिप्टी सीएम चुने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गाँधी ने तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार को बाहर किया है।
  • 04:16 PM-  मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी।
  • 04.15 PM - कांग्रेस ने राजस्थान में अशोक गहलोत को सीएम और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाने का निर्णय किया है। 

  • 03.13 PM - राजस्थान में सचिन पायलट को डिप्टी सीएम का पद अॉफ़र किया गया है।  
  • 02.39 PM - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली स्थित कार्यालय में शाम 4.30 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। 

  • 02.39 PM - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ फ़ोटो ट्वीट की है। फ़ोटो के साथ कैप्शन लिखा है - द यूनाइटेड कलर्स अॉफ़ राजस्थान। कल शाम को राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के साथ ऐसी ही फ़ोटो ट्वीट की थी।

  • 01.17 PM - मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता कमलनाथ को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसम्बर को दोपहर 1.30 बजे लाल परेड ग्राउंड पर होगा। 

 - Satya Hindi

  • 12.02 PM - अशोक गहलोत और सचिन पायलट राहुल गाँधी के आवास पर पहुँचे।
  • 11.53 AM - मध्य प्रदेश में कमलनाथ राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया। 

 - Satya Hindi

  • 11.50 AM - राजस्थान में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार अशोक गहलोत ने कहा, 'सीएम के चयन में देरी नहीं हुई है। बीजेपी झूठ फ़ैला रही है। बीजेपी ने सीएम चुनने में यूपी के लिए 7 और महाराष्ट्र के लिए 9 दिन लिए। जब भी इस तरह के फ़ैसले लेने होते हैं तो समय लगता है।'

  • 10.37 AM - सूत्रों के मुताबिक़, राहुल गाँधी आज एक बार फिर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ बैठक करेंगे। 
  • 10.35 AM - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ में सीएम पद के दावेदारों के साथ बैठक करेंगे।
  • 10.25 AM - कमलनाथ 17 दिसंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम फ़ाइनल करने में कांग्रेस नेतृत्व को पसीने छूट रहे हैं। पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस वरिष्ठता को देखते हुए अशोक गहलोत का नाम घोषित कर देगी लेकिन ऐसा लगता है कि सचिन पायलट अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं हैं। गहलोत पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पहले भी दो बार सीएम रह चुके हैं जबकि सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के आवास पर राजस्थान में सीएम को लेकर काफ़ी देर तक बैठक चली थी। इसमें सोनिया गाँधी, उनकी बहन प्रियंका गाँधी भी शामिल हुईं। लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। आज भी इस मामले में बैठकें होने की संभावना है। गहलोत और पायलट दोनों दिल्ली में बने हुए हैं।गुरुवार को अशोक गहलोत और पायलट के समर्थकों ने अपने नेता के पक्ष में जमकर नारेबाज़ी की थी। बताया जाता है कि सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से कहा है कि उन्हें सीएम नहीं बनाने से युवा नाराज़ हो सकते हैं।मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नाम की घोषणा हो चुकी है। वे आज राज्यपाल से मिलेंगे। वे 17 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं।छत्तीसगढ़ में भी सीएम पद पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बारे में आज फ़ैसला होने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ नेता और सांसद ताम्रध्वज साहू सीएम हो सकते हैं लेकिन उनके नाम पर भी कांग्रेस आलाकमान गुरुवार को सर्वसहमति नहीं बना सका। प्रदेश कांग्रेस में कई ऐसे नेता हैं जो सीएम बनने के योग्य हैं। कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, टी. एस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत प्रमुख दावेदार हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें