जैन के वीडियो पर केजरीवाल बोले- बीजेपी वीडियो बनाने वाली कंपनी
जेल में बंद सत्येंद्र जैन के ताज़ा वीडियो को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी 'वीडियो बनाने वाली कंपनी' बन गई है। जब आप गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी चुनाव में आक्रामक नज़र आ रही थी तभी सत्येंद्र जैन से जुड़ा एक के बाद एक वीडियो सामने आने लगा। इसके बाद से बीजेपी हमलावर है और चुनाव में आक्रामक भी।
सत्येंद्र जैन से जुड़े अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं। आज भी एक वीडियो सामने आया है। इसके बाद ही अरविंद केजरीवाल ने तंज में कहा, 'बीजेपी की दिल्ली वालों को नई गारंटी- हर वार्ड में वीडियो की दुकान खोलेंगे...'।
बीजेपी की दिल्ली वालों को नई गारंटी- हर वार्ड में वीडियो की दुकान खोलेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 27, 2022
बीजेपी एक वीडियो बनाने वाली कंपनी है। इस चुनाव में जनता उन्हें वीडियो बनाने का काम देगी और स्कूल, अस्पताल बनाने वालों को सरकार चलाने का काम देगी।
केजरीवाल गुजरात में पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले अपनी सूरत की यात्रा के दौरान संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे। उनसे सत्येंद्र जैन के सीसीटीवी वीडियो के बारे में सवाल किया गया था। उस वीडियो में दिखता है कि जैन के जेल कक्ष में हाउस-कीपिंग सेवाएँ दी जा रही हैं। एएनआई द्वारा जारी उस वीडियो में पुरुषों को जेल की कोठरी के फर्श पर झाडू लगाते हुए और मंत्री के बिस्तर की साफ़-सफाई करते हुए देखा जा सकता है।
केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के लोग तय करेंगे कि उन्हें वीडियो बनाने वाली कंपनी चाहिए या सरकार को अच्छी तरह से चलाने और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए एक पार्टी चाहिए।'
बीजेपी ने आज जारी सत्येंद्र जैन के वीडियो के ज़रिए दावा किया है कि जैन की सेवा में तिहाड़ जेल के 10 कर्मचारी लगे हुए हैं जो जेल नियमों का उल्लंघन है।
बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा है - तिहाड़ में आप के दरबार के बाद अब तिहाड़ में रूम सर्विस! सत्येंद्र जैन को 8-10 लोगों की हाउस कीपिंग और वीवीआईपी सेवाएँ। उन्हें बच्चे के बलात्कारी से मालिश की गई, टीवी, मिनरल वॉटर, फल, सूखे मेवे, नवाबी भोजन, जेल अधीक्षक द्वारा निजी मुलाकात! चल क्या रहा है?'
After Tihar’s AAP Ka Darbar now Room service in Tihar! 8-10 people providing housekeeping & VVIP services to Satyendra Jain who also enjoyed maalish by child rapist , TV, mineral water, fruits, dry fruits, Nawabi meal, personal visit by jail superintendent!
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 27, 2022
What is going on? pic.twitter.com/lLc6ay35Xq
इसी तरह, शनिवार को सामने आए एक अन्य वीडियो में जैन को जेल अधीक्षक अजीत कुमार सहित 3-4 लोगों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया, जो वर्तमान में निलंबित हैं। वीडियो में आप नेता अपने बिस्तर पर आराम करते नजर आ रहे हैं जबकि निलंबित अधीक्षक कुमार कुर्सी पर बैठकर बातचीत कर रहे हैं।
19 नवंबर को सामने आए पहले वीडियो में मंत्री को पूरे शरीर की मालिश कराते हुए देखा जा सकता है। दूसरा वीडियो 23 नवंबर को तब सामने आया, जब एक दिन पहले ही जैन के वकील ने ट्रायल कोर्ट में दावा किया कि उनकी हिरासत के दौरान मंत्री का 28 किलो वजन कम हो गया था। वीडियो में जैन को शानदार भोजन करते हुए देखा गया था।
26 नवंबर को सामने आए तीसरे कथित फुटेज में मंत्री को निलंबित जेल अधीक्षक अजीत कुमार सहित कुछ लोगों से बातचीत करते देखा गया था।
सत्येंद्र जैन प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली की एक अदालत ने पिछले सप्ताह उनकी ज़मानत के अनुरोध को खारिज कर दिया था।
सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ अभी तक मसाज कराने, शानदार खाने और जेल अधीक्षक से मीटिंग करने का वीडियो बीजेपी सामने ला चुकी है। दिल्ली में एमसीडी चुनाव हो रहे हैं, जिसमें बीजेपी और आम आदमी पार्टी का सीधा मुकाबला है। ये वीडियो आप को परेशान कर रहे हैं।