आबकारी केस- ईडी की चार्जशीट 'काल्पनिक कथा': केजरीवाल

08:38 pm Feb 02, 2023 | सत्य ब्यूरो

दिल्ली के आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। इमसें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मामले के एक आरोपी इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू के बीच एक कथित वीडियो कॉल का ज़िक्र किया गया है। उसमें मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर उनसे कहा था कि वह संचार प्रभारी विजय नायर के साथ काम करते रहें। जांच एजेंसी ने आगे दावा किया है कि केजरीवाल ने समीर को विजय नायर पर भरोसा करने और उसके साथ चलने के लिए कहा। इस मामले में ईडी के आरोपों को अरविंद केजरीवाल ने मनगढ़ंत कहानी क़रार दिया है।

केजरीवाल ने कहा है कि ईडी की चार्जशीट 'काल्पनिक कथा' है। इसने ट्वीट कर कहा है कि ईडी का इस्तेमाल सिर्फ़ सरकारें गिराने और विधायक ख़रीदने के लिए किया जाता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र द्वारा प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है। इन आरोपों पर केजरीवाल ने कहा, 'ईडी ने इस सरकार के कार्यकाल में 5,000 चार्जशीट दायर की हैं। इन मामलों में कितनी सजा हुई है? ... मामले फर्जी हैं, झूठे आरोप लगाए गए हैं।'

ईडी की चार्जशीट में आरोप लगाने के तुरंत बाद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई। आरोप लगाया गया कि आम आदमी पार्टी ने गोवा में चुनाव प्रचार के लिए कथित दिल्ली शराब घोटाले से कमाए धन का उपयोग किया।

ईडी के आरोप में कहा गया कि विजय नायर ने समीर महेंद्रू और केजरीवाल के बीच फेसटाइम पर एक बैठक आयोजित की थी, जहां केजरीवाल ने कथित तौर पर उनसे कहा था कि 'विजय उनका लड़का है और समीर को भरोसा करना चाहिए।' 

2022 में गोवा विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें आप ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी। ईडी के मुताबिक, आप के सर्वे दल में शामिल स्वयंसेवकों को करीब 70 लाख रुपये का नकद भुगतान किया गया। जांच एजेंसी ने कहा कि आप के संचार प्रभारी विजय नायर ने 'अभियान से संबंधित कार्य में शामिल कुछ लोगों को नकद में भुगतान प्राप्त करने के लिए कहा'।

यह पहली बार है जब ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का उल्लेख किया गया है।

एनडीटीवी ने एक सूत्र के हवाले से बताया, 'जिस वाक्य में मुख्यमंत्री केजरीवाल का नाम इस मामले में जोड़ा जा रहा है- आरोपी समीर महेंद्रू ने इस वाक्य को लेकर पहले ही कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है।' उन्होंने कहा, 'समीर महेंद्रू ने ईडी पर जबरन बयान दिलाने का आरोप लगाया है।'

बता दें कि दिसंबर महीने में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा लाई गई और फिर वापस ली गई आबकारी नीति के मामले में ईडी की चार्जशीट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम शामिल किया गया है।

ईडी ने चार्जशीट में कहा है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कारोबारी दिनेश अरोड़ा से चुनाव के लिए पैसे इकट्ठा करने को कहा था। केजरीवाल सरकार पिछले साल नई आबकारी नीति लाई थी लेकिन इस पर जबरदस्त विवाद होने के बाद उसने इसे वापस ले लिया था। 

नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में पिछले कई महीनों से जबरदस्त बवाल चल रहा है। इस मामले में मनीष सिसोदिया के सहयोगी और कारोबारी दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बने थे।