दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ़्ते और बढ़ाया गया, मेट्रो बंद रहेगी
दिल्ली में लॉकडाउन एक और हफ़्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। यह अब 17 मई तक सुबह 5 बजे तक रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस बार ज़्यादा सख़्त लॉकडाउन होगा। मेट्रो सेवाएँ भी बंद रहेंगी। यह तीसरी बार है जब लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया गया है।
राजधानी में 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन है। यह पहले 26 अप्रैल तक के लिए था, जिसे एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया था। तीन मई की सुबह ख़त्म होने वाले लॉकडाउन की मियाद एक सप्ताह के लिए फिर से बढ़ाई गई थी। और अब फिर से लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया गया है।
दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता | LIVE https://t.co/wERioNDs0M
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 9, 2021
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने का मक़सद है कि यह सुनिश्चित हो कि शहर अपनी सुरक्षा को कम न होने दे। केजरीवाल ने कहा, 'पॉजिटिविटी दर कम हो गई है, लेकिन अभी भी हम ढिलाई सह नहीं सकते। हमें लॉकडाउन का विस्तार करने की ज़रूरत है।'
बता दें कि पॉजिटिविटी दर 35 फ़ीसदी से घटकर 23 फ़ीसदी हो गई है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि यह अभी भी बहुत अधिक है।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान हमने अपने हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए समय का उपयोग किया। दिल्ली में मुख्य मुद्दा ऑक्सीजन की कमी थी। केंद्र की मदद से अब हालत बेहतर हैं।'
बता दें कि शुरुआत में दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीज़ों की मौत की ख़बरें आई थीं। केंद्र सरकार की ऑक्सीजन की कमी के लिए आलोचना की जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले ही केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह दिल्ली को हर रोज़ 700 मिट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन दे। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की थी। इसने राष्ट्रीय राजधानी को ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी पर दिल्ली सरकार द्वारा पेश तथ्य पर ग़ौर किया और चेतावनी दी कि यदि 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन हर रोज़ आपूर्ति नहीं की जाती है तो यह संबंधित अधिकारियों के ख़िलाफ़ आदेश पारित करेगा।
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को 17,364 नए कोरोना के मामले और 332 मौतें दर्ज की गईं। इसके साथ ही राजधानी में अब कुल मामले 13,10,231 हो गए हैं और मौत का आँकड़ा 19,071 हो गया है।
शनिवार को भी 23.34 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर रही। यह तीन हफ़्ते में सबसे कम दर है। शहर में कोरोना वायरस रोगियों के लिए 22,289 अस्पताल के बेड में से केवल 2,451 खाली हैं। अब कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 51,338 हो गई है।
पिछली बार जब 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया था तो केजरीवाल सरकार ने 4 मई को राहत पैकेज की भी घोषणा की थी।
दिल्ली सरकार ने उन सभी लोगों को, जिनके पास राशन कार्ड हैं, दो महीने तक मुफ़्त राशन देने का एलान किया। इसके तहत 72 लाख से ज़्यादा लोगों को मुफ़्त राशन मिलेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अब दिल्ली में जितने भी 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं, उनको अगले 2 महीने के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा।
केजरीवाल ने इसके साथ ही यह भी कहा था कि 'इसका मतलब यह नहीं कि लॉकडाउन अगले 2 महीने चलेगा, लेकिन जिस आर्थिक तंगी से गरीब आदमी जूझ रहा है उसकी मदद करने के लिए अगले 2 महीने के लिए सरकार ने मुफ्त राशन देने का फैसला किया है।'
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने ऑटो वालों को भी आर्थिक मदद देने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि 'दिल्ली में जितने भी ऑटो टैक्सी चालक हैं, सरकार उनके अकाउंट में 5,000 रुपए देगी ताकि आर्थिक तंगी के दौर में कुछ मदद मिले। दिल्ली के 1,56,000 ऑटो टैक्सी ड्राइवरों की मदद पिछली बार की गई थी, ऐसे सभी लोगों को इस बार भी मदद की जाएगी।'