+
दिल्ली के लोगों को दो महीने का मुफ़्त राशन

दिल्ली के लोगों को दो महीने का मुफ़्त राशन

दिल्ली सरकार ने उन सभी लोगों को, जिनके पास राशन कार्ड हैं, दो महीने तक मुफ़्त राशन देने का एलान किया है। इसके तहत 72 लाख से ज़्यादा लोगों को मुफ़्त राशन मिलेगी। 

दिल्ली सरकार ने उन सभी लोगों को, जिनके पास राशन कार्ड हैं, दो महीने तक मुफ़्त राशन देने का एलान किया है। इसके तहत 72 लाख से ज़्यादा लोगों को मुफ़्त राशन मिलेगी। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुफ़्त राशन देने की घोषणा करते हुए कहा, 

अब दिल्ली में जितने भी 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं, उनको अगले 2 महीने के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा।


अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

केजरीवाल ने इसके साथ ही यह भी कहा कि 'इसका मतलब यह नहीं कि लॉकडाउन अगले 2 महीने चलेगा, लेकिन जिस आर्थिक तंगी से गरीब आदमी जूझ रहा है उसकी मदद करने के लिए अगले 2 महीने के लिए सरकार ने मुफ्त राशन देने का फैसला किया है।'

ऑटो चालकों को 5,000 रुपए

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने ऑटो वालों को भी आर्थिक मदद देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि 'दिल्ली में जितने भी ऑटो टैक्सी चालक हैं, सरकार उनके अकाउंट में 5,000 रुपए देगी ताकि आर्थिक तंगी के दौर में कुछ मदद मिले। दिल्ली के 1,56,000 ऑटो टैक्सी ड्राइवरों की मदद पिछली बार की गई थी, ऐसे सभी लोगों को इस बार भी  मदद की जाएगी।'

अरविंद केजरीवाल ने कहा,

लॉकडाउन उन लोगों के लिए आर्थिक संकट पैदा कर देता है जो रोज़ कमाते हैं, रोज़ खाते हैं।


अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

'राजनीति का समय नहीं'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि सभी राजनीतिक दलों के मिलजुल कर सभी लोगों की मदद करने का है। उन्होंने अपील की कि ज़रूरतमंद किसी भी धर्म या जाति के हो, अमीर हों या गरीब हों, सब एक दूसरे की मदद करें।

उन्होंने इसे विस्तार से समझाते हुए कहा कि अगर किसी को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही है तो उसको अस्पताल दिलवाने में मदद करें, अगर किसी को बेड नहीं मिल रहा तो उसको बेड दिलवाने में मदद कर सकते हैं, किसी के घर में कोई बीमार है तो उसको खाना खिलाने में या उनके घर खाना पहुँचाने में मदद कर सकते हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें