कोरोना अपडेट: दुनिया भर में लगभग 17 लाख लोग संक्रमित, अमेरिका में एक दिन में 2,108 की मौत
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 16,99,632 हो गया है और 1,02,734 लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस से संक्रमित 3,76,330 लोग ठीक हो चुके हैं।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 7,447 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, भारत में अब तक 239 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है। 642 रोगी ठीक भी हो चुके हैं।
मुंबई इस महामारी का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। शुक्रवार को 132 नये मामले सामने आने के बाद महानगर में वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 1,008 तक पहुंच चुका है। जबकि महाराष्ट्र में यह संख्या 1,574 हो गयी है।
इंदौर में 3 और मौत होने के बाद शहर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 30 हो गयी है।
झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की सख्या 17 हो गयी है।
आगरा में 3 नये संक्रमित व्यक्ति मिले हैं और यहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 92 हो चुकी है। लखनऊ में भी 3 और लोगों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आये हैं।
राजस्थान में 18 नये मामले सामने आने के बाद इस वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 579 हो गयी है।
अर्जेंटीना ने देशव्यापी लॉकडाउन को 26 अप्रैल तक के लिये बढ़ा दिया है।
चीन के लिये कोरोना वायरस फिर मुसीबत बन सकता है। वहां शुक्रवार को 46 नये मामले सामने आये हैं।
तुर्की ने वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये देश के 31 शहरों में 48 घंटे के लिये कर्फ्यू लगा दिया है।
अमेरिका में इस वायरस का कहर चरम पर है। 5,02,876 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 18,747 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका ऐसा पहला देश बन गया है, जहां इस वायरस से एक दिन में 2 हज़ार लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को देश में 2,108 लोगों की मौत हुई।
स्पेन में 16,081 लोगों की, इटली में 18,849 और फ़्रांस में 13,197 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।