पाक आतंकवादी की रिहाई के लिए अमेरिकी सिनगॉग में बंधक, सभी छुड़ाए गए
अमेरिका के टेक्सास में एक सिनगॉग में हथियारों से लैस शख्स द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ा लिया गया है। टेक्सास की कोलीविले पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही बंधक बनाने वाले उस हथियारबंद शख्स को मार गिराया गया है। उस शख्स ने कथित तौर पर पाकिस्तानी आतंकवादी की रिहाई के लिए कुछ लोगों को बंधक बना लिया था। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि राष्ट्रपति को इस घटना की जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा के अधिकारी भी बंधकों को छुड़ाने और इस घटना की तहकीकात में लगे थे।
टेक्सास के सिनगॉग यानी यहूदियों का प्रार्थना-गृह में यह घटना शनिवार को घटी। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रार्थना के दौरान लोगों को बंधक बना लिया गया। बंधक बनाने वाले को एक लाइवस्ट्रीम में चीखते हुए और एक पाकिस्तानी न्यूरोसाइंटिस्ट की रिहाई की मांग करते हुए सुना गया। उस पाकिस्तानी को अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के अधिकारियों को मारने की कोशिश करने का दोषी ठहराया गया है।
न्यूज़ एजेंसी एपी ने सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि शुरू में कम से कम चार लोगों के बंधक बनाए जाने की सूचना थी। अधिकारियों में से एक ने कहा कि माना जाता है कि बंधकों में सिनगॉग के रब्बी (धार्मिक गुरु) भी शामिल हैं। अधिकारियों में से एक ने कहा था कि उस शख्स ने सशस्त्र होने का दावा किया है लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की कि वह हथियारों से लैस है या नहीं।एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास के कोलीविले पुलिस ने शुरुआत में कहा था कि बंधकों में से एक को बिना किसी खरोंच के ही रिहा करा दिया गया। पुलिस के एक बयान में कहा गया, 'इस व्यक्ति को जल्द से जल्द उसके परिवार से मिलवा दिया जाएगा और उसे चिकित्सकीय सहायता की ज़रूरत नहीं है।'
कोलीविले पुलिस ने भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर ट्वीट किया है, '9:55 बजे (रात) का अपडेट: कोलीविले में SWAT स्थिति का समाधान हो गया है और सभी बंधक सुरक्षित हैं। हम सभी जानकारियों को अंतिम रूप देने के लिए एफबीआई के साथ काम कर रहे हैं। हम एक अपडेट के साथ रात 10:15 बजे गुड शेफर्ड कैथोलिक चर्च में मीडिया को संबोधित करेंगे।'
Update at 9:55pm: The SWAT situation in Colleyville is resolved and all hostages are safe. We continue to work in partnership with the FBI to finalize all details. We will be addressing the media staging area at Good Shepherd Catholic Church at 10:15pm with an update.
— Colleyville Police (@ColleyvillePD) January 16, 2022
इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने ट्वीट कर कहा है, 'अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को डलास क्षेत्र में बंधक स्थिति में जो हो रहा है, उसके बारे में जानकारी दी गई है। स्थिति जैसी बनती है, इस पर उन्हें अपनी वरिष्ठ टीम से अपडेट मिलते रहेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा दल के वरिष्ठ सदस्य भी संघीय कानून लागू करने वाली एजेंसियों के प्रमुखों के संपर्क में हैं।'
.@POTUS has been briefed about the developing hostage situation in the Dallas area. He will continue to receive updates from his senior team as the situation develops. Senior members of the national security team are also in touch with federal law enforcement leadership.
— Jen Psaki (@PressSec) January 15, 2022
बता दें कि सिनगॉग में चल रहे अनुष्ठानों का फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था। इसी दौरान एक शख्स वहां बंदूक लेकर घुस आया। हालाँकि, लाइवस्ट्रीम में यह नहीं दिखा कि वहां क्या हो रहा है, लेकिन उस शख्स के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें आईं। कथित रूप से बंदूकधारी ने पाक आतंकवादी को रिहा करने का ज़िक्र किया।