+
यूपी में बीजेपी को 'मंदिर कार्ड' से घेरने की जुगत में 'आप

यूपी में बीजेपी को 'मंदिर कार्ड' से घेरने की जुगत में 'आप

आम आदमी पार्टी ने यूपी में बीजेपी को उसी के कार्ड से घेरने की रणनीति अपनाई है। वह मंदिर गिराने जैसे भावनात्मक मुद्दे उछाल बीजेपी को  उसके तरीक से जवाब देने की कोशिश में है। 

अयोध्या से काशी तक आम आदमी पार्टी ने 'बीजेपी भगाओ भगवान बचाओ यात्रा' निकाल कर लोकसभा चुनाव में उतरने की दस्तक शनिवार को दे दी है। इस यात्रा मे बीजेपी को घेरने के लिए उसी के मंदिर कार्ड को अस्त्र बनाया है। आम आदमी पार्टी वास्तव में उत्तर प्रदेश मे अपनी राजनीतिक ज़मीन तलाश रही है, साथ मे कुछ छोटे दलों से गठबंधन का विकल्प भी तलाशा जा रहा है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसका खुलासा भी कर दिया। उन्होंने बताया कि 2019 के चुनाव में उनकी पार्टी यूपी मे भी उतरने जा रही है और उनके साथ अपना दल कृष्णा पटेल का गठबंधन हो गया है। कृष्णा पटेल का अपना दल बीजेपी से गठबंधन करने की मंशा थी, पर यह अभी अनुप्रिया पटेल के दल के बीजेपी से बनते बिगड़ते रिश्ते पर टिका है। इस बीच आम आदमी पार्टी से यह जुड़ने जा रहा है। पार्टी प्रवक्ता सभाजीत सिंह  के मुताबिक़ कुछ और छोटे दलों को जोड़ने के प्रयास हो रहें हैं।  

'बीजेपी भगाओ भगवान बचाओ'

अयोध्या से 'बीजेपी भगाओ भगवान बचाओ' यात्रा को प्रशासन से  अनुमति नही मिली उसके बावजूद आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह शनिवार को अयोध्या पहुंचे और प्रशासन की अनुमति नही मिलने के बावजूद भाजपा भगाओ मंदिर बचाओ यात्रा निकाली। उनके साथ आप कार्यकर्ताओ ने सरयू जल हाथ में लेकर अयोध्या के मंदिरों को बचाने का संकल्प लिया। संजय सिंह ने मंदिर कार्ड को बीजेपी के खिलाफ़ ही उछाला और आरोप मढ़ा कि मंदिर निर्माण का दावा करने वाली पार्टी ही अयोध्या व काशी में मंदिरों को तुड़वा रही है। धार्मिक मुद्दे को बीजेपी के ख़िलाफ़ रख कर अयोध्या से काशी तक की यात्रा निकल दी। ज़ाहिर है कि इसके पड़ावों पर इस मुद्दे पर चर्चा भी होगी।

संजय सिंह ने मंदिरों के तोडऩे के मसले को भावनात्मक टच देने के लिए अयोध्या की सरयू नदी का जल हाथ मे लेकर मंदिरों के जीर्णोद्धार को लेकर लड़ने और मंदिरों को बचाने का संकल्प लिया। यह यात्रा अयोध्या से चल कर रविवार  को  काशी में ख़त्म होगी।

 - Satya Hindi

यह है मामला

अयोध्या के 178 मंदिरों को गिराने का नोटिस नगर निगम ने जारी कर रखा है। वहीं काशी में भी बड़ी संख्या में प्राचीन मंदिरों को तोड़ दिया गया है। संजय सिंह का आरोप है कि प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार करवाने की जगह उनके अस्तित्व को ही समाप्त किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। 

सपा-बसपा गठबंधन पर उन्होंने कहा यह बीजेपी विरोधी गठबंधन हो सकता है पर यह कितना प्रभावकारी साबित होगा यह आगे के दिनों मे पता चलेगा।

धारा 144 को तोड़कर कर यात्रा निकाली

अनुमति न मिलने के बाद भी 'बीजेपी भगाओ भगवान बचाओ' यात्रा पुलिस की बैरीकेटिंग हटा कर व  धारा 144 की तोड़ कर आगे बढी। वहां मौजूद पुलिस व अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। बाद में सीओ अयोध्या राजू कुमार साव ने कहा आम आदमी पार्टी के नेताओं के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई होगी। पार्टी ने  यात्रा निकालने की अनुमति नही ली थी। आप के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह के मुताबिक यात्रा शहर के मोहल्लों से होकर कई पड़ावों से होकर रविवार को काशी पहुंचेगी। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें