'ए ट्विटर, पैसे भरवा लियो, अब 1 मिलियन फॉलोअर को नील कमल फ्री म?'
ट्विटर ब्लू टिक ने बड़ों-बड़ों को उलझन में डाल दिया। उन्हें भी, जो कहते हैं 'हम जहाँ खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती हैं'। ट्विटर की ब्लू टिक की हाल की हरकतों को लेकर 'बीग बी' यानी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी स्तब्ध हैं। उन्होंने देसी अंदाज़ में ट्विटर की इन हरकतों पर सवाल उठाए हैं।
बच्चन ने मजाकिया अंदाज़ में ट्वीट कर कहा है, "ए! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर। अब कहत हो जेकर 1 m follower उनकर नील कमल free म। हमार तो 48.4 m हैं, अब?? खेल खतम, पैसा हजम?!"
T 4627 - अरे मारे गये गुलफाम , बिरज में मारे गये गुलफाम 🎶
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 23, 2023
ए ! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर ✔️ अब कहत हो जेकर 1 m follower उनकर नील कमल free म
हमार तो 48.4 m हैं , अब ??
खेल खतम, पैसा हजम ?!😳
अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट तब आया है जब ट्विटर ने उन सभी यूज़रों के ब्लू टिक मुफ्त में ही वापस लौटा दिए हैं जिनके फॉलोवर 1 मिलियन से ज़्यादा हैं। दो दिन पहले ही कई बड़े राजनेताओं से लेकर क्रिकेटरों और बॉलीवुड अभिनेताओं तक के ब्लू टिक गायब हो गए थे। भारत में जिन बड़ी हस्तियों के ट्विटर खाते से ब्लू टिक गायब हुए थे उनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रियंका वाड्रा से लेकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा तक शामिल थे।
दरअसल, ट्विटर ने गुरुवार को सभी खातों से लीगेसी ब्लू टिक मार्क हटा दिए थे। इसने ब्लू टिक को सब्स्क्रिप्शन ब्लू टिक नाम दिया। इसके साथ ही कुछ सुविधाएं भी बढ़ाई गईं।
ट्विटर ने तब कहा था कि इसकी नई नीति के अनुसार, केवल वो व्यक्तिगत ट्विटर यूज़र, जो प्रीमियम ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान करते हैं, वे इस ब्लू टिक को रख सकते हैं। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की लागत वेब के माध्यम से 8 अमेरिकी डॉलर प्रति माह और आईओएस और एंड्रॉइड पर इन-ऐप भुगतान के माध्यम से 11 अमेरिकी डॉलर प्रति माह है।
जब अधिकतर प्रसिद्ध लोगों के भी ब्लू टिक गायब हो गए थे तब अमिताभ बच्चन ने एक रोचक ट्वीट किया था। हालाँकि वह ट्वीट भी उनकी ट्विटर से शिकायत के तौर पर थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि पैसे का भुगतान कर देने के बाद भी उनको ब्लू टिक नहीं दिया गया।
T 4623 - ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
बाद में जब उनको ब्लू टिक वापस मिल गया तो बॉलीवुड अभिनेता ने बॉलीवुड के गाने से एलन मस्क की तारीफ़ भी की थी।
T 4624 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
ए Musk भैया ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका !
उ , नील कमल ✔️ लग गवा हमार नाम के आगे !
अब का बताई भैया ! 😁
गाना गये का मन करत है हमार !
सनबो का ?
इ लेओ सुना :
"तू चीज़ बड़ी है musk musk ... तू चीज़ बड़ी है, musk " 🎶
बहरहाल, ट्विटर के इस बदलाव की काफ़ी आलोचना भी की गई। ब्लू टिक गायब होने के बाद कहा गया है कि अब तो यह फर्क करना ही मुश्किल हो गया है कि कौन असली है और कौन नकली। इसी बीच कई प्रसिद्ध लोगों के ट्विटर ब्लू टिक वापस मिल गए और ऐसे यूज़रों ने यह भी कहा कि उन्होंने इसके लिए भुगतान नहीं किया है। सफाई आई है कि ट्विटर ने उन लोगों के ब्लू टिक वापस लौटाए हैं जिनके 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर हैं।
If @Twitter is restoring blue ticks for those accounts with over 1 million followers, then just say so @elonmusk . Don’t label accounts as paid for when we have not paid, which is misleading
— Nidhi Razdan (@Nidhi) April 23, 2023
बता दें कि पहले ब्लू टिक प्रसिद्ध व्यक्तियों की नकल कर खाते बनाने से बचाने के तरीके के रूप में काम करता था। यह ग़लत सूचनाओं से निपटने के लिए भी था। लेकिन अब सिर्फ़ भुगतान का पैमाना बना दिया गया है।
यह पहचानने में मदद करने के लिए कि मशहूर हस्तियां, राजनेता, कंपनियां और ब्रांड, समाचार संगठन और अन्य महत्वपूर्ण खाते वास्तविक थे और नकली खाते नहीं थे, ट्विटर ने पहली बार 2009 में ब्लू टिक लॉन्च किया था। इसके लिए पहले शुल्क नहीं लिया जाता था।
लेकिन एलन मस्क द्वारा ट्विटर का नियंत्रण अपने हाथ में लिए जाने के बाद इसकी नीति बदली गई। ट्विटर की नई नीति के अनुसार, केवल वो व्यक्तिगत ट्विटर यूज़र जो प्रीमियम ट्विटर ब्लू टिक के लिए भुगतान करते हैं, वे इस ब्लू टिक को रख सकते हैं।