अमिताभ और अभिषेक बच्चन हुए कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
हिन्दी फ़िल्म उद्योग में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। स्वयं 'बिग बी' ने इसकी पुष्टि की है। अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
बच्चन ने ट्वीट किया, 'मैं कोविड-पॉज़िटिव हो गया हूँ, मुझे अस्पताल पहुँचाया गया है, वे सारे लोग जो पिछले 10 दिनों में मेरे नज़दीक रहे हैं, उनसे गुजारिश है कि वे अपना कोरोना जाँच कराएं।'
T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020
All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !
अमिताभ बच्चन के थोड़ी ही देर बाद उनके बेटे और फ़िल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने जानकारी दी कि उनमें भी कोरोना के लक्षण हैं, वह भी कोरोना जाँच में पॉजिटिव पाए गए हैं।
अभिषेक ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे पिता और मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। हम दोनों में ही इस वायरस के हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। हमने अधिकारियों को इस बारे में बता दिया है और हमारे परिजनों और स्टाफ़ के सदस्यों का टेस्ट किया जा रहा है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि शांत रहें और परेशान न हों। धन्यवाद।’
Earlier today both my father and I tested positive for COVID 19. Both of us having mild symptoms have been admitted to hospital. We have informed all the required authorities and our family and staff are all being tested. I request all to stay calm and not panic. Thank you. 🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 11, 2020
अमिताभ बच्चन मुंबई में रहते हैं, जहाँ कोरोना संक्रमण बहुत ही ज़्यादा फैला हुआ है। इस महानगर में अब तक 91,745 लोगों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है। इसकी चपेट में आकर 5,244 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।
अमिताभ बच्चन को मुंबई स्थित नानावती अस्पताल के रेस्पिरेटरी आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है।
यह ख़बर फैलते ही लोग दुआएं देने लगे और जल्द स्वस्थ होने की शुभेच्छा भेजने लगे। कुणाल कोहली ने ट्वीट किया, 'सर, अपना ख्याल रखें, हम आपसे प्यार करते हैं। हमे आपके उस ट्वीट का इंतजार है, जिसमें आप कहेंगे कि स्वस्थ होकर घर लौट गए।'
इसी तरह अभिनेत्री दिव्या दत्त ने ट्वीट किया, 'आपके जल्द होने की कामना करती हूँ, आप जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, 'महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जाएं। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।'
महानायक श्री @SrBachchan जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2020
ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जायें। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं !
अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया, 'आपके जल्द ठीक हो जाने के लिए प्रार्थना और कामनाएं।'
Sending you , prayers love hugs and wishes for a speedy recovery! ♥️♥️♥️♥️♥️♥️ https://t.co/7G3BWAtCRp
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) July 11, 2020
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने भी ट्वीट कर अमिताभ बच्चन को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।
We all wish and pray for your speedy recovery!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 11, 2020
Get well soon @SrBachchan ji ! https://t.co/RX8FrWWDx9
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'आपके जल्द और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना। बच्चन साहब, यह भी आपकी बहुत सारी लड़ाइयों में से एक है। फिल्मों की तरह ही आप वास्तव में लड़ेंगे और जीतेंगे।'