+
अमिताभ और अभिषेक बच्चन हुए कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

अमिताभ और अभिषेक बच्चन हुए कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

हिन्दी फ़िल्म उद्योग में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। स्वयं 'बिग बी' ने इसकी पुष्टि की है। अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। 

हिन्दी फ़िल्म उद्योग में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। स्वयं 'बिग बी' ने इसकी पुष्टि की है। अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। 

बच्चन ने ट्वीट किया, 'मैं कोविड-पॉज़िटिव हो गया हूँ, मुझे अस्पताल पहुँचाया गया है, वे सारे लोग जो पिछले 10 दिनों में मेरे नज़दीक रहे हैं, उनसे गुजारिश है कि वे अपना कोरोना जाँच कराएं।' 

अमिताभ बच्चन के थोड़ी ही देर बाद उनके बेटे और फ़िल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने जानकारी दी कि उनमें भी कोरोना के लक्षण हैं, वह भी कोरोना जाँच में पॉजिटिव पाए गए हैं। 

अभिषेक ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे पिता और मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। हम दोनों में ही इस वायरस के हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। हमने अधिकारियों को इस बारे में बता दिया है और हमारे परिजनों और स्टाफ़ के सदस्यों का टेस्ट किया जा रहा है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि शांत रहें और परेशान न हों। धन्यवाद।’ 

अमिताभ बच्चन मुंबई में रहते हैं, जहाँ कोरोना संक्रमण बहुत ही ज़्यादा फैला हुआ है। इस महानगर में अब तक 91,745 लोगों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है। इसकी चपेट में आकर 5,244 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। 

अमिताभ बच्चन को मुंबई स्थित नानावती अस्पताल के रेस्पिरेटरी आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है। 

यह ख़बर फैलते ही लोग दुआएं देने लगे और जल्द स्वस्थ होने की शुभेच्छा भेजने लगे। कुणाल कोहली ने ट्वीट किया, 'सर, अपना ख्याल रखें, हम आपसे प्यार करते हैं। हमे आपके उस ट्वीट का इंतजार है, जिसमें आप कहेंगे कि स्वस्थ होकर घर लौट गए।'

इसी तरह अभिनेत्री दिव्या दत्त ने ट्वीट किया, 'आपके जल्द होने की कामना करती हूँ, आप जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।' 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, 'महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जाएं। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।'

अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया, 'आपके जल्द ठीक हो जाने के लिए प्रार्थना और कामनाएं।'

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने भी ट्वीट कर अमिताभ बच्चन को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'आपके जल्द और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना। बच्चन साहब, यह भी आपकी बहुत सारी लड़ाइयों में से एक है। फिल्मों की तरह ही आप वास्तव में लड़ेंगे और जीतेंगे।'  

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें