हैदराबाद पहुंचे अमित शाह, बीआरएस ने लगाए मजेदार पोस्टर
अमित शाह रविवार को हैदराबाद में थे। वे यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 54वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आए हुए थे, यहां पर उन्होंने सीआईएसएफ की परेड का निरिक्षण भी किया।
अमित शाह के स्वागत के लिए तेलंगाना की सरकार चला रही भारत राष्ट्र समिति ने भी शहर में होर्डिंग लगाए हुए थे। इन होर्डिंग की खास बात यह थी कि इनमें अमित शाह और बीजेपी का मजाक उड़ाया गया था।
Washing Powder Nirma!
— Akshay (@AkshayBRS) March 12, 2023
This is called Karma @AmitShah ji
Welcome To Hyderabad 😀 pic.twitter.com/kDU03IeOrm
अमित शाह के स्वागत में लगाए गये पोस्टरों में 'वाशिंग पाउडर निरमा' के विज्ञापन का सहारा लिया गया। निरमा के पैकेट पर जो तस्वीर बनी होती है उसको फोटोशॉप करके उसमें दूसरी पार्टियों से भाजपा में शामिल हुए नेताओं के फोटो लगाए गये थे।
होर्डिंग लगने से पहले ही अमित शाह और नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह के पोस्टर शनिवार से ही सोशल मीडिया पर घूम रहे थे। इसका कारण केसीआर की बेटी के. कविता के साथ ईडी की पूछताछ माना जा रहा है। ऐसा ही एक पोस्टर शनिवार को सोशल मीडिया पर घूमता रहा। इस पोस्टर में नरेंद्र मोदी को राव को रूप में दिखाया गया है। इस पोस्टर के नीचे एक टैग लाईन भी दी गई है, जिसमें डिस्ट्रॉयर ऑफ डेमोक्रेसी और ग्रांड फादर ऑफ हिप्पोक्रेसी लिखा गया है।
इन होर्डिंगों में जिन नेताओं को शामिल किया गया था उसमें हिमंत बिस्वा शर्मा, नारायण राणे, शुभेंदु अधिकारी, सुजाना चौधरी, अर्जुन खोटकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ईश्वरप्पा और विरुपाक्षप्पा के चेहरे प्रमुखता से दिखाए गए थे।
ईडी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले में के कविता को भी आरोपी बनाया हुआ है। ईड़ी ने शनिवार को उनसे नौ घंटे तक पूछताछ की, और 16 तारीख को दोबारा से ईडी के सामने हाजिर होने को कहा है।
के कविता को पहले नौ मार्च को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन के कविता किसी वजह से उस दिन पहुंच पाने असमर्थता जताते हुए 11 तारीख को समय मांगा था। ईड़ी ने उनकी इस बात को मानते हुए उनसे 11 तारीख शनिवार को पूछताछ की। इस सबके बीच के कविता ने 10 तारीख को दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला आरक्षण बिल पास कराने के लिए एक धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें उन्हें विपक्ष की कई और पार्टियों का समर्थन भी मिला। कविता के इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस भी शामिल हुई जिसके लिए कविता ने सोनिया गांधी का आभार जताया था।
ज्ञात हो कि इस साल तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए पहले से ही तैयारियां चल रही हैं। भाजपा भी इन चुनावों में पूरे दमखम के साथ उतर रही है, इस लिए वह बीआरएस पर कोई भी हमला करने का कोई भी मौका नहीं चूक रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव समय से पहले विधानसभा चुनाव करा सकते हैं। इसकी वजह उनकी सक्रियता को माना जा रहा है जो उन्होंने पार्टा का नाम बदलने के बाद से शुरु की है।