राहुल चीन पर कर रहे हैं 'ओछी राजनीति', अमित शाह ने कहा, दी संसद में बहस की चुनौती
भारत-चीन तनाव के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी के ख़िलाफ़ मोर्चाबंदी तेज़ कर दी है। गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन पर 'ओछी राजनीति' करने का आरोप लगाया है और संसद में बहस की चुनौती दे दी है।
'संसद में दो-दो हाथ हो जाए'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे बयान देते हैं जिसे 'चीन और पाकिस्तान पसंद करता है।' उन्होंने इसके साथ ही कहा कि '1962 से आज तक जो कुछ हुआ है, उस पर संसद में दो-दो हाथ हो जाए।'बता दें कि चीन से चल रहे तनाव और भारतीय सैनिकों की शहादत के मुद्दे पर राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया था। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर सरकार को बिल्कुल रक्षात्मक मुद्रा में ला खड़ा किया था।
प्रधानमंत्री जी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 26, 2020
देश आपसे सच सुनना चाहता है।#SpeakUpForOurJawans pic.twitter.com/tY9dvsqp4N
'चीन को फ़ायदा पहुँचाया'
इसके बाद सत्तारूढ़ दल ने राहुल और सोनिया पर निजी हमले किए और 'घूस लेकर चीन को फ़ायदा पहुँचाने वाली नीति अपनाने' तक का आरोप लगाया।ताज़ा घटनाक्रम में अमित शाह इस कांग्रेस सांसद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,
“
'हम भारत-विरोधी प्रचार से निबटने में पूरी तरह सक्षम हैं, पर यह देख कर दुख होता है कि संकट की इस घड़ी में इतने बड़े राजनीतिक दल के पूर्व अध्यक्ष इस तरह की ओछी राजनीति करते हैं।'
अमित शाह, गृह मंत्री
'राहुल करें आत्मनिरीक्षण'
उन्होंने इस हमले को और तीखा बनाते हुए कहा कि 'यह खुद उनके और कांग्रेस के आत्मनिरीक्षण की बात है कि उनके हैशटैग को चीन और पाकिस्तान में लोग फ़ॉरवर्ड करते हैं।'अमित शाह ने चीन और पाकिस्तान में राहुल के 'सरेंडर मोदी' बयान के लोकप्रिय होने का भी हवाला दिया।
Narendra Modi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2020
Is actually
Surender Modihttps://t.co/PbQ44skm0Z
गृह मंत्री ने संसद में बहस कर लेने की चुनौती भी दे डाली। उन्होंने कहा, ‘संसद होनी है, चर्चा करनी है तो आइए, करेंगे। 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए।’
उन्होंने इसके आगे कहा, 'कोई नहीं डरता चर्चा से। जब जवान संघर्ष कर रहे हैं, सरकार ठोस कदम उठा रही है, उस वक़्त पाक और चीन खुश हों, ऐसे स्टेटमेंट नहीं देने चाहिए।'
राहुल पर हमला क्यों
पर्यवेक्षकों का कहना है कि बीजेपी चीन के मुद्दे पर सरकार की नाकामी छुपाने की कोशिश में है और इसलिए ध्यान बँटाने का तरीका अपना रही है। इसकी वजह यह है कि राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं।उन्होंने बहुत ही तल्ख़ी से पूछा था कि क्यों और किसने भारत के सैनिकों को चीनियों के पास खाली हाथ भेज दिया था और वे सैनिक शहीद हो गए।
इस तरह के हमलों से बीजेपी परेशान है। यही वजह है कि पार्टी राहुल और सोनिया को निशाने पर ले रही है। अब गृह मंत्री 'ओछी राजनीति' करने का आरोप जड़ दिया है और संसद में बहस की चुनौती दे रहे हैं।