अमित शाह का भी राहुल पर हमला क्या बताता है
क्या बीजेपी कांग्रेस के गेम प्लान में फंस गई है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर अभी तक बीजेपी के दूसरे, तीसरे दर्जे के नेता ही हमला कर रहे थे। लेकिन शनिवार 10 सितंबर को मोदी सरकार के सबसे पावरफुल मंत्री और दूसरे नंबर पर कहलाने वाले अमित शाह ने भी हमला कर दिया। अमित शाह के बयान से स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहीं न कहीं परेशान है। अभी तक बीजेपी के किसी भी नेता ने राहुल पर इतना तीखा अटैक नहीं किया था। यहां तक अमित शाह राहुल की शर्ट पर भी बोले।
तमाम मीडिया रपटों के मुताबिक राजस्थान के जोधपुर में बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'भारत जोड़ो यात्रा' पर तंज किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (राहुल गांधी) को पहले देश के इतिहास का अध्ययन करना चाहिए। वो विदेशी टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं।
शाह ने कहा, मैं राहुल बाबा और कांग्रेसियों को संसद में उनके भाषण के बारे में याद दिलाना चाहता हूं। राहुल बाबा ने कहा था कि भारत एक राष्ट्र नहीं है। राहुल बाबा, आपने इसे इतिहास की किस किताब में पढ़ा? यह वह देश है जिसके लिए लाखों-लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी..."। शाह ने कहा, राहुल गांधी भारत को जोड़ने निकले हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें पहले भारतीय इतिहास का अध्ययन करने की जरूरत है। उन्होंने कथित तौर पर 41,000 रुपये से अधिक की लागत वाली बरबेरी टी-शर्ट पहनने के संदर्भ में बीजेपी के तंज का जिक्र किया।
“
भारत को एक राष्ट्र नहीं कहा, वह अब एक विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत को एकजुट करने की यात्रा पर है।
- अमित शाह, जोधपुर में, शनिवार को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में
यह आरोप लगाते हुए कि कांग्रेस विकास के लिए काम नहीं कर सकती, शाह ने कहा, कांग्रेस केवल तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए काम कर सकती है।
विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले, अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज #RahulGandhi #AmitShah pic.twitter.com/0YMaUC5LwY
— NDTV India (@ndtvindia) September 10, 2022
उन्होंने मुस्लिम चरमपंथियों द्वारा उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या और करौली हिंसा को लेकर राजस्थान सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचेगा, केवल दो राज्य जहां वह अपने दम पर सत्ता में है।
इससे पहले दिन में शाह ने जैसलमेर जिले के टनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर में पर्यटन विकास कार्य की आधारशिला भी रखी और नेम प्लेट का अनावरण भी किया। शुक्रवार शाम जैसलमेर पहुंचे मंत्री शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर से टनोट पहुंचे।
इस बीच, अमित शाह के बिहार दौरे की भी खबर आ रही है। इस पर तंज कसते हुए बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह लद्दाख के दौरे पर क्यों नहीं जाते, जहां चीन की सेना ने भारत के इलाके में चौकी बना ली है।
गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले- 'लद्दाख की धरती पर चीन ने गांव बसा लिया, वहां क्यों नही जा रहे'@yadavtejashwi @RJDforIndia @RJD_BiharState pic.twitter.com/8z2BbYI8Mo
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) September 10, 2022
कहा जा रहा है कि बीजेपी गंभीरता से 2024 के आम चुनाव को लेकर अभी से जुट गई है। जिस तरह से उसने अपने मंत्रियों की ड्यूटी विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में लगाई है, उससे यही संकेत मिलता है। खुद अमित शाह और मोदी भी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो चुके हैं।