+
चप्पल दे कर निर्दलीय बोला, वादे तोड़ूँ तो इन्हीं से पीटना

चप्पल दे कर निर्दलीय बोला, वादे तोड़ूँ तो इन्हीं से पीटना

अकुला तेलंगाना में कोरुतला सीट से प्रत्याशी हैं। चप्पल के साथ वह इस्तीफ़े का पत्र भी दे रहे हैं, जिसमें लिखा है कि काम नहीं कर पाए तो जनता उन्हें हटा सकती है।

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान एक प्रत्याशी घर-घर जाकर चप्पलें बांट रहे हैं। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अकुला हनुमंत चप्पल बांटने के साथ ही लोगों से कह रहे हैं कि अगर मैं वादे पूरे नहीं कर पाया तो आप मुझे इसी चप्पल से पीट सकते हैं।

तेलंगाना में 119 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। चप्पल बांटने के साथ ही हनुमंत इस्तीफ़े का पत्र भी थमा रहे हैं जिसमें लिखा है कि अगर जीतने के बाद वे अच्छा काम न करें तो जनता को उन्हें हटाने का अधिकार होगा।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें