शानदार मैसेज के साथ आपको गुदगुदाएगी मल्टी-स्टारर फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’
फ़िल्म- गुड न्यूज़
डायरेक्टर- राज मेहता
स्टार कास्ट- अक्षय कुमार, करीना कपूर ख़ान, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, आदिल हुसैन
शैली- कॉमेडी-ड्रामा
रेटिंग- 3/5
डायरेक्टर राज मेहता दर्शकों के बीच फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ लेकर आए हैं। राज मेहता कई फ़िल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं। ‘गुड न्यूज़’ यानी ख़ुशख़बरी! इस फ़िल्म में भी घर में नए मेहमान के आने की ख़ुशख़बरी का सभी को इंतज़ार है और उसी को लेकर डायरेक्टर ने एक नई कहानी के साथ फ़िल्म बनाई है। फ़िल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार में हैं। तो आइये जानते हैं कि क्या है इस फ़िल्म में ख़ास...
क्या है ‘गुड न्यूज़’ की कहानी
कहानी शुरू होती है दिल्ली में रहने वाले वरुण बत्रा (अक्षय कुमार) से जो कि वॉक्सवेगन कार की कंपनी में काम करते हैं। उनकी पत्नी दीप्ति उर्फ दीपू (करीना कपूर ख़ान) एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट हैं। दीप्ति को बच्चों की बहुत चाहत है और वह शादी के कई सालों बाद बच्चे के लिए कोशिश कर रही हैं लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो रही। इसी बीच वरुण की बहन डॉक्टर जोशी (आदिल हुसैन) का नंबर अपने भाई को देती है और डॉक्टर से मिलने को कह देती है। मॉडर्न टेक्नोलॉजी में आईवीएफ़ द्वारा भी बच्चे पैदा होते हैं और दीप्ति और वरुण आईवीएफ़ के इस्तेमाल से बच्चा पैदा करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
वहीं चंडीगढ़ की एक और बत्रा फ़ैमिली है जिसमें हनी बत्रा (दिलजीत दोसांझ) और मोनिका बत्रा (कियारा आडवाणी) हैं। ये दोनों कपल भी इसी अस्पताल में आईवीएफ़ के लिए पहुँचते हैं। यहीं पर दोनों कपल्स का स्पर्म आपस में बदल जाता है और फ़िल्म इसी विषय को लेकर बनाई गई है। स्पर्म बदलने के बाद आगे क्या होगा, दोनों बत्रा कपल्स की बच्चे की ख्वाहिश पूरी होगी या नहीं क्या बाद में बच्चे भी बदल दिए जाएँगे ये सब जानने के लिए शुक्रवार को ‘गुड न्यूज़’ देखने पहुँच जाइये। इस ट्विस्ट के साथ ही फ़िल्म आपको थोड़ा हँसाएगी और रुलाएगी भी।
कलाकारों की अदाकारी
फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ में अक्षय कुमार की एक्टिंग कमाल की है। उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है। तो वहीं करीना कपूर ख़ान हाई-क्लास सोसायटी और एक माँ के किरदार में पूरी तरह से जमी हुई दिखीं। दिलजीत दोसांझ को आधी से भी कम स्क्रीन मिली और उसमें उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश की है। कियारा का किरदार इस फ़िल्म में काफ़ी साधारण सा है, एकदम सीधी-साधी पत्नी के रोल में कियारा दिखाई गई हैं।
डायरेक्शन
राज मेहता ने नई कहानी लिखी है और उसके अनुसार कॉमेडी भी डाली है लेकिन कुछ सीन्स दोहराए गए से लगते हैं। जिसपर काम किया जा सकता था। इसके अलावा फ़िल्म की कहानी एकदम सुलझी हुई है और एक मैसेज भी देती है। जो आपको देखने के बाद पता चलेगा।
क्यों देखें फ़िल्म
फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ की कहानी बाक़ी फ़िल्मों की कहानी से हटकर लिखी गई है और ट्विस्ट के साथ कॉमेडी का तड़का भी फ़िल्म में लगाया गया है। फ़िल्म में बताया गया है कि अब बच्चे आईवीएफ़ के द्वारा भी पैदा किए जा सकते हैं। जिसको लेकर अभी भी लोगों में समझ कम है। सुलझी हुई कहानी के साथ कॉमेडी और इमोशनल फ़िल्म बनाई गई है और आप इसे अपनी फ़ैमिली के साथ देख सकते हैं।
क्यों न देखें फ़िल्म
‘गुड न्यूज़’ की कहानी सुलझी हुई है अगर आपको सस्पेंस और एक्शन फ़िल्में पसंद हैं तो यह फ़िल्म आपके लिए नहीं है। इसके अलावा फ़िल्म का फ़र्स्ट हाफ़ मज़ेदार बनाया गया है लेकिन सेकेंड हाफ़ थोड़ा खींच जाता है। कॉमेडी के लिए हर तरफ़ के चुटकुले और बातों का इस्तेमाल किया गया है लेकिन कुछ जगहों पर वे आपको हँसाने में नाकाम साबित होंगे।