दिल्ली की जनता ने नफ़रत, विध्वंस को हरा दिया : अखिलेश
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों पर आम आदमी पार्टी को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने नफ़रत और विध्वंस को परास्त कर दिया है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि इस चुनाव के बाद बीजेपी किसी भी बाग को याद नहीं रखेगी।
बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने तंज करते हुए कहा कि यदि विकास और शिक्षा के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने अच्छा काम किया होता तो शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया मतगणना में पीछे नहीं चलते। बता दें कि पटपड़गंज सीट पर सिसोदिया बहुत ही कड़े संघर्ष में फंसे हुए थे, वह कई राउंड में पीछे थे, हालांकि अंत में वह जीत गए।
Parvesh Verma, BJP MP on #DelhiResults: I accept the result. We will work hard and give a better performance in the next elections. If this election would have been on Education and Development, then Education Minister (Manish Sisodia) would not have been trailing. pic.twitter.com/OL6a9G6dVs
— ANI (@ANI) February 11, 2020
भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने आम आदमी पार्टी को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने नफ़रत और हिंसा की राजनीति को खारिज कर दिया है।
Congratulations @ArvindKejriwal @AamAadmiParty and the people of Delhi who have given a befitting reply to BJP’s politics of hate and violence.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) February 11, 2020
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर केजरीवाल को बधाई तो दी ही, उन्होंने बीजेपी पर क़रार तंज किया। ठाकरे ने कहा कि देश की जनता ने दिखा दिया है कि देश अब 'मन की बात' से नहीं, 'जन की बात' से चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कह दिया, लेकिन उसे हरा नहीं सकी।
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: I congratulate Arvind Kejriwal and the people of Delhi for AAP's victory in #DelhiPolls2020. People have shown that the country will be run by 'Jan Ki Baat', not 'Mann Ki Baat'. BJP called Kejriwal a terrorist but couldn't defeat him. pic.twitter.com/ocfqSGInlM
— ANI (@ANI) February 11, 2020
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आम आदमी पार्टी को बधाई दी और कहा कि दिल्ली के लोगों ने यह दिखा दिया कि वे काम और विकास पर वोट देंगे।
RJD leader Tejashwi Yadav on #DelhiResults: I congratulate Arvind Kejriwal. The mandate given by the people of Delhi has shown that they will vote on work and development. pic.twitter.com/fj2kUCgvNA
— ANI (@ANI) February 11, 2020
मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर आगे चल रही है या जीत चुकी है। दूसरी ओर बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है या चुनाव जीत चुकी है। कांग्रेस न किसी सीट पर जीत सकी है और न ही इसकी कोई संभावना दिख रही है।