अनुराग ठाकुर ने राहुल पर क्या कहा कि अखिलेश भड़के- जाति कैसे पूछ सकते हैं?
सपा नेता अखिलेश यादव लोकसभा में मंगलवार को रौद्र रूप में दिखे। उन्होंने अनुराग ठाकुर पर बेहद ग़ुस्से में चिल्लाते हुए कहा कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हो? दरअसल यह बहस शुरू हुई थी राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर के बीच। राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने की बात कही तो अनुराग ठाकुर ने विवादित बयान दे दिया कि 'जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं।'
अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद बेहद नाराज होकर हंगामा करने लगे। इस बीच अनुराग ठाकुर का जवाब राहुल गांधी ने दिया। उन्होंने कहा कि जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात उठाता है, उसे गालियां खानी ही पड़ती हैं। राहुल ने कहा कि मैं ये सब गालियाँ खुशी से खाऊँगा।
जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात उठाता है, उसे गालियां खानी ही पड़ती हैं।
— Congress (@INCIndia) July 30, 2024
जिस तरह महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी, वैसे ही मुझे मेरा लक्ष्य दिख रहा है।
हम जातिगत जनगणना करके दिखाएंगे।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/lVwVse2COI
राहुल ने आगे कहा कि 'जिस तरह महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी, वैसे ही मुझे मेरा लक्ष्य दिख रहा है। हम जातिगत जनगणना करके दिखाएंगे। आपको जितनी गाली देनी है, आप दीजिए, हम खुशी से लेंगे।'
इस बीच, बहस में सपा के मुखिया अखिलेश यादव भी कूद गए। अखिलेश ने कहा कि 'माननीय मंत्री रहे हैं, बड़े दल के नेता हैं, बड़ी बात कर रहे थे। शकुनी, दुर्योधन तक ये ले आए। लेकिन इनसे मैं ये पूछना चाहता हूँ कि आपने जाति कैसे पूछ ली। आप जाति कैसे पूछ सकते हैं?'
इस दौरान अखिलेश यादव बेहद ग़ुस्से में नज़र आए और वह लगातार सत्ता पक्ष की ओर इशारा कर पूछते रहे कि 'बताओ, आप जाति कैसे पूछ सकते हैं?' इस दौरान सदन में हंगामा होता रहा।
आप जाति कैसे पूछ सकते हैं...?
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 30, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/dcGG2Bs5l7
अग्निवीर योजना पर हुई बहस
अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर के बीच अग्निवीर योजना को लेकर भी बहस हुई। अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा कि अगर अग्निवीर योजना इतनी ही अच्छी है तो आप राज्यों को 10 फीसदी कोटा देने के लिए क्यों कहते हैं? इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि अग्निवीर में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी है और रहेगी।
सपा नेता ने कहा, 'जब पहली बार योजना आई थी तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया था कि इससे अच्छी कोई योजना नहीं है। इनको हम नौकरी पर रख लेंगे। सरकार खुद ये बात स्वीकार करती है कि ये योजना ठीक नहीं है तभी वो अपनी राज्य सरकारों से कह रहे हैं कि अग्निवीर वाले जो लौटकर आएंगे उन्हें कोटा दीजिए।'
अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मैं हिमाचल से आता हूं, जिसने पहला परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा दिए...'। इस पर अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर से पूछा, 'चैल कहां है। कभी गए हो उस मिलिट्री स्कूल में। मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं। आप परमवीर चक्र की बात कर रहे हो, हम भी कई नाम गिना सकते हैं, जिन्हें परमवीर चक्र मिला है।'
'जब से हारे हैं तब से कोई नमस्कार नहीं कर रहा'
बीजेपी सांसद के बयान पर अखिलेश ने कहा, 'शायद मंत्री जी नहीं रहे, इसलिए तकलीफ परेशानी ज्यादा है। दर्द मैं बताता हूं। जबसे यूपी में हारे हैं, तबसे कोई नमस्कार नहीं कर रहा है, तकलीफ वो है आपको। वो वीडियो हमने देखा है कि कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है, कोई किसी को देख नहीं रहा है। जो अपने आपको बहुत ताकतवर कहते थे, जिसने हराया उसको ये नहीं हटा पा रहे हैं।'