अग्निपथः राहुल का हमला, कहा- पीएम की चुप्पी जवानों की बेइज्जती पर मोहर
अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा - जिन्होंने आज़ादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती।
राहुल ने कहा - युवा, सेना में भर्ती होने का जज़्बा, चौकीदार बन कर भाजपा कार्यालयों की रक्षा करने के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए रखते हैं। प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बेइज़्ज़ती पर मोहर है।
मध्य प्रदेश के सीनियर बीजेपी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर दरअसल बीजेपी बुरी तरह घिर गई है। राहुल का पीएम मोदी पर सीधा हमला उसी टिप्पणी के संदर्भ में आया है।
जिन्होंने आज़ादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2022
युवा, सेना में भर्ती होने का जज़्बा, चौकीदार बन कर भाजपा कार्यालयों की रक्षा करने के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए रखते हैं।
प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बेइज़्ज़ती पर मोहर है।
राहुल का रविवार को जन्मदिन था। लेकिन उन्होंने देश में चल रहे युवकों के आंदोलन के मद्देनजर नहीं मनाने का निर्देश दिया था। लेकिन पीएम मोदी पर उनका हमला सुबह से ही जारी था।
रविवार सुबह को ही उन्होंने अग्निपथ के मुद्दे पर कहा था - बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद दे कर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोज़गारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है।
“
8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ़ पकोड़े तलने का ज्ञान। देश की इस हालत के ज़िम्मेदार केवल प्रधानमंत्री हैं।
-राहुल गांधी, कांग्रेस नेता, रविवार को
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की विवादित टिप्पणी का वीडियो दोपहर बाद वायरल हुआ था। उस वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि जब एक अग्निवीर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करता है और चार साल बाद सेवा छोड़ देता है, तो उसे ₹11 लाख मिलेंगे, साथ ही अग्निवीर का बैज भी मिलेगा। अगर मुझे बीजेपी कार्यालय में सुरक्षा के लिए किराए पर किसी को रखना है, तो मैं एक अग्निवीर पसंद करूंगा। बीजेपी नेता की इस टिप्पणी का कुल सारांश यह है कि अग्विवीरों को गार्ड की नौकरी आराम से मिल जाएगी।
"भारतीय युवक अग्निपथ स्कीम से घबराए नहीं। 4 साल बाद, उनको भाजपा के ऑफिस का चौकीदार बना लिया जाएगा!": कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा नेता pic.twitter.com/qN1yoZ61bq
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) June 19, 2022
इस पर देशव्यापी प्रतिक्रिया हो रही है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता इस पर ज्यादा मुखर हैं। आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक नरेश बाल्यान ने तो ट्वीट किया है कि क्या कैलाश विजयवर्गीय अपने विधायक बेटे को उनके दफ्तर में भेजना पसंद करेंगे, जहां वो उन्हें गार्ड के तौर पर रख लेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय @KailashOnline मै आपके बेटे जिसे आपने इंदौर से विधायक बना रखा है। मै उसे अपने कार्यालय में सिक्यरिटी गार्ड रखना चाहता हूँ, बताओ कितना तनख़्वाह चाहिये? कल से भेज दो उसे, ड्रेस भी दूँगा। बंद करो मज़ाक़ उड़ाना सेना की तैयारी कर रहे युवाओ का। ये नौकर नही है आपके।
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) June 19, 2022
इस मौके पर आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल भी नहीं चूके। उन्होंने ट्वीट किया -
देश के युवाओं और सेना के जवानों का इतना अपमान मत करो।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 19, 2022
हमारे देश के युवा दिन-रात मेहनत करके फ़िज़िकल पास करते हैं, टेस्ट पास करते हैं, क्योंकि वो फ़ौज में जाकर पूरा जीवन देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए नहीं कि वो BJP के दफ़्तर के बाहर गार्ड लगना चाहते हैं। https://t.co/PQ8B30FYHz
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हालांकि बाद में अपनी सफाई पेश की और कहा कि टूलकिट गैंग ने उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया है। लेकिन वायरल वीडियो से यह सच सामने आ चुका है कि कैलाश विजयवर्गीय ने वही बात कही थी, जिसकी सभी लोग आलोचना कर रहे हैं।