आदिपुरुष के खिलाफ हिन्दू सेना मैदान में
हिंदू सेना ने 'आदिपुरुष' के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर कर मांग की कि फिल्म को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए प्रमाणित नहीं किया जाए। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने 'आदिपुरुष फिल्म' के खिलाफ यह पीआईएल दायर की है।
याचिका में, विष्णु गुप्ता ने कहा, "यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत दायर रिट याचिका है, जिसमें उत्तरदाताओं को निर्देश जारी करने की प्रार्थना की गई है। इस फिल्म से धार्मिक पात्रों/चरित्रों/आकृतियों को खराब ढंग से चित्रित किया गया है। कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं। फिल्म से इन्हें हटाने और उन्हें हटाए बिना प्रतिवादियों को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए फीचर फिल्म आदिपुरुष को प्रमाणित नहीं करने का अनुरोध पीआईएल के जरिए किया गया है।
“
हिन्दू सेना का कहना है कि फिल्म आदिपुरुष हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करती है।
याचिका में कहा गया है कि महर्षि वाल्मीकि, संत तुलसीदास आदि जैसे लेखकों द्वारा रचित रामायण में वर्णित हिंदू धार्मिक नेताओं/पात्रों के विवरण के विपरीत 'आदिपुरुष' फिल्म में धार्मिक नेताओं/पात्रों को गलत तरह से पेश किया गया है। इससे याचिकाकर्ता व्यथित, चिंतित और आहत है। इस संबंध में याचिकाकर्ता ने बहुत पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव को 04.10.2022 को एक प्रतिवेदन दिया था। जिसमें इन बातों को उठाया गया था। लेकिन मंत्रालय के सचिव ने कोई जवाब नहीं दिया।
याचिका में कहा गया है कि सरकार की जानकारी में यह बात लाई जा चुकी है कि फीचर फिल्म आदिपुरुष में रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान का चित्रण महर्षि वाल्मीकि की रामायण और तुलसीदास की रामचरितमानस में चित्रित विवरण के विपरीत है। इसलिए जनहित याचिका 'जनता के लाभ के लिए दायर की गई है, जो स्वयं अदालत तक पहुंचने में असमर्थ हैं।
बता दें कि ओम राउत द्वारा अभिनीत और टी सीरीज वाले भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है और इसमें प्रभास भगवान राम, कृति सनोन सीता के रूप में और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में हैं। फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म को प्रशंसकों से भारी प्रतिक्रिया मिल रही है।