सुशांत मौत मामला: एनसीबी की रिपोर्ट में रिया समेत 35 अभियुक्तों के नाम
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट अदालत में जमा कर दी है। इसमें सुशांत राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और 34 अन्य अभियुक्तों के नाम हैं। साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई के बांद्रा में स्थित अपार्टमेंट में मौत हो गई थी।
इस मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती को लगभग 1 महीने तक जेल में रहना पड़ा था।
रिया पर आरोप लगे थे कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की व्यवस्था की थी। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को भी 3 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। सवाल यह है कि क्या एनसीबी की रिपोर्ट के बाद क्या रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें फिर से बढ़ेंगी?
यह काफी हाईप्रोफाइल मामला रहा था और बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस मुद्दे को लेकर काफी शोर हुआ था।
एनसीबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने मारिजुआना हासिल किया, इसे सुशांत सिंह राजपूत को दिया और उन्होंने इसके लिए भुगतान भी किया। आरोपों में सच्चाई पाए जाने के बाद रिया चक्रवर्ती और बाकी अन्य अभियुक्तों को 10 साल की जेल हो सकती है।
ड्राफ्ट रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के अलावा सुशांत के स्टाफ के 2 लोगों के भी नाम हैं। इन पर पहले भी आरोप लगे थे कि इन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदी थी।
एनसीबी की ड्राफ्ट रिपोर्ट कहती है कि इस मामले में शामिल सभी 35 अभियुक्तों ने मुंबई की हाई सोसाइटियों और बॉलीवुड में ड्रग्स बेचने के लिए आपराधिक साजिश रची थी। एनसीबी की ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत को साल 2018 से ही ड्रग्स की डिलीवरी की जा रही थी।
सिद्धार्थ पिठानी ने उकसाया
रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी अभियुक्तों ने साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदी और इसमें सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी का भी नाम शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है पिठानी ने सुशांत सिंह राजपूत को बहुत ज्यादा ड्रग्स लेने के लिए उकसाया।
एनसीबी ने कहा है कि साल 2020 में सुशांत या फिर रिया चक्रवर्ती के कहने पर सुशांत को गांजे की कुछ डिलीवरी हुई। एनसीबी के मुताबिक, अभिनेता के बैंक खाते का इस्तेमाल करके सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदी गई थी और इसे पूजा सामग्री बताया गया था।
एनसीबी ने यह भी दावा किया है कि अभिनेता अर्जुन रामपाल के सहयोगी के भाई अगिसिलोस डेमेट्रियड्स ने एक नाइजीरियाई नागरिक से कोकीन और दो अन्य अभियुक्तों से कई बार भांग और गांजा खरीदा था और इसे मुंबई की हाई सोसाइटी और बॉलीवुड में बांटा था।
हालांकि ड्राफ्ट रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है कि यह ड्रग्स किन लोगों को दी गई। एनसीबी के मुताबिक, ये सभी अभियुक्त ड्रग्स बेचने और इससे पैसा कमाने के काम में शामिल थे। एनसीबी ने इन सभी अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट की कई धाराएं लगाई हैं। यह सभी धाराएं नारकोटिक ड्रग्स के इस्तेमाल, इसे रखने, बनाने, खरीद करने, इधर-उधर ले जाने आदि से संबंधित हैं। अब इस मामले में अदालत में सुनवाई होगी जहां पर अभियुक्तों के साथ ही एनसीबी के तर्क को भी सुना जाएगा।
सुशांत की मौत आत्महत्या
सुशांत की मौत के मामले में उनके परिवार की ओर से रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया था। लेकिन एम्स के डॉक्टर्स के पैनल और सीबीआई ने इसे पूरी तरह नकार दिया था और कहा कि यह हत्या का नहीं, आत्महत्या का मामला है। रिया पर सुशांत के अकाउंट्स में धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए लेकिन वे भी ईडी की जांच में बेबुनियाद साबित हुए थे।
फिर रिया पर ड्रग्स का केस चला और इसी मामले में उन्हें जेल भेजा गया। लेकिन जब कोर्ट में मामला गया तो कोर्ट ने भी कहा कि उसके सामने कोई ऐसा ठोस सबूत नहीं पेश किया गया है कि रिया को जेल में रखा जाए।