+
लोकसभा चुनाव लड़ूँगा, अबकी बार जनता सरकार : प्रकाश राज

लोकसभा चुनाव लड़ूँगा, अबकी बार जनता सरकार : प्रकाश राज

ऐक्टर प्रकाश राज ने राजनीति में एंट्री की घोषणा की है। नए साल पर बधाई देते हुए उन्होंने अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। वह किसी पार्टी से नहीं जुड़ेंगे बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे।

ऐक्टर प्रकाश राज ने राजनीति में एंट्री की घोषणा की है। नए साल पर बधाई देते हुए उन्होंने अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। वह किसी पार्टी से नहीं जुड़ेंगे बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे।

ऐक्टर ने ट्वीट किया, 'सभी को नए साल की शुभकामनाएँ, एक नई शुरुआत, ज़्यादा ज़िम्मेदारी। आने वाले लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरूंगा। सीट की जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी। अबकी बार जनता की सरकार।'

प्रकाश राज देश के मुद्दों पर अपनी राय बेबाक़ी से रखते रहे हैं। वह उन ऐक्टरों में से हैं जो राजनीतिक टिप्पणी करने से भी नहीं चूकते। वह बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक रहे हैं। उन्होंने पहले दावा किया था कि बॉलिवुड ने उन्हें फ़िल्मों में काम इसलिए देना बंद कर दिया क्योंकि वह प्रधानमंत्री की आलोचना शुरू कर दी है। वह लगातार कहते रहे हैं कि वह किसी भी पार्टी के पक्ष में नहीं हैं। 

हाल ही पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे को लेकर प्रकाश राज ने बीजेपी पर निशाना साधा था। प्रकाश राज ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के लिए ट्वीट के जरिये तंज कसा था। 

पिछले साल कर्नाटक चुनाव के दौरान प्रकाश राज ने लोगों को जागरूक करने के लिए ‘जस्ट आस्किंग’ के बैनर तले सक्रिय रूप से अभियान चलाया था। वह अभियान में लोगों को सवाल पूछना शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करते थे। वह गौरी लंकेश हत्या के मामले में न्याय दिलाने की पूरज़ोर वकालत करते रहे हैं।

जनवरी 2018 में उन्होंने कहा था कि वह हिन्दू विरोधी नहीं हैं, वह केवल मोदी का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा था, ‘आलोचक कहते हैं कि मैं हिन्दू विरोधी हूँ, जबकि मैं कहता हूँ कि मैं मोदी, शाह और हेगड़े विरोधी हूँ।’

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें