+
एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल: बिहार में फिर बन सकती है नीतीश सरकार

एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल: बिहार में फिर बन सकती है नीतीश सरकार

बिहार की 243 सीटों पर चुनाव तीन चरणों में होगा और 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे। 

 - Satya Hindi

 - Satya Hindi

एबीपी न्यूज-सी वोटर का ओपिनियन पोल स्पष्ट रूप से बताता है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की वापसी हो सकती है और महागठबंधन को मात मिल सकती है। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में भी एनडीए को जबरदस्त जीत मिली थी और राज्य की 40 सीटों में से 39 सीटें उसकी झोली में गई थीं। 

एनडीए में रार पर देखिए वरिष्ठ पत्रकार शैलेश की रिपोर्ट। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में बिहार के लिए कई योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं। सीटों के बंटवारे पर चर्चा को लेकर हाल ही में पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसे लेकर बातचीत की थी। 

दूसरी ओर, महागठबंधन में अब तक नेता और सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है और इससे नाराज होकर मांझी के बाद अब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी महागठबंधन से बाहर जा सकते हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें