+
ABP-C Voter: यूपी में बीजेपी को नुकसान, लेकिन सत्ता में हो सकती है वापसी

ABP-C Voter: यूपी में बीजेपी को नुकसान, लेकिन सत्ता में हो सकती है वापसी

एबीपी न्यूज़ सी वोटर का सर्वे कहता है कि उत्तर प्रदेश में सीधा मुकाबला बीजेपी गठबंधन और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बीच है। 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान होने के बाद एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने ताज़ा चुनावी सर्वे पेश किया है। इस सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी को 223 से 235 जबकि समाजवादी पार्टी को 145 से 157, बीएसपी को 8 से 16, कांग्रेस को 3 से 7 और अन्य को 4 से 8 सीटें मिल सकती हैं। 

सर्वे यह साफ करता है कि उत्तर प्रदेश में सीधा मुकाबला बीजेपी गठबंधन और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बीच है। सर्वे कहता है कि अवध के इलाके में बीजेपी को 71 से 75 और सपा को 40 से 44 सीटें मिल सकती हैं। 

सर्वे के मुताबिक पूर्वांचल की 130 सीटों में से बीजेपी को 66 से 70 जबकि सपा को 48 से 52 सीटें मिल सकती हैं। इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 71 से 75 सीटें जबकि सपा को 53 से 57 सीटें मिलने की बात इस सर्वे में कही गई है। 

बुंदेलखंड की 19 सीटों में बीजेपी को 13 से 17 और सपा को 2 से 6 सीटें मिलने की बात यह सर्वे कहता है। 

बीते विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सहयोगी दलों के साथ 325 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि सपा 47 सीटों पर जीती थी। लेकिन यह सर्वे दिखाता है कि बीजेपी को इस बार नुकसान हो रहा है और सपा बढ़त बना रही है। 

जबकि बहुजन समाज पार्टी की हालत बेहद खस्ता बताई गई है और ऐसा ही हाल कांग्रेस का होने की बात इस सर्वे में कही गई है। 

सर्वे को समझने के बाद यह भी कहा जा सकता है कि आने वाले 2 महीनों में सियासी तसवीर तेजी से बदल सकती है।

202 का जादुई आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए जरूरी विधायकों का आंकड़ा 202 है ऐसे में बीजेपी के पास बहुत ज्यादा लीड नहीं है और सपा 202 के इस आंकड़े से बहुत ज्यादा दूर नहीं दिखती। साफ है कि उत्तर प्रदेश में चुनावी मुकाबला बेहद रोमांचक होगा। 

योगी आगे 

सर्वे कहता है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की पसंद के तौर पर योगी आदित्यनाथ सबसे आगे हैं। योगी आदित्यनाथ को 43 फ़ीसदी लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं जबकि अखिलेश यादव को 34 फ़ीसदी, मायावती को 14 फ़ीसदी और प्रियंका गांधी को 4 फ़ीसदी लोग इस पद पर देखना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा और 10 मार्च को बाकी राज्यों के साथ ही इसके भी चुनाव नतीजे आएंगे। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें