+
लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आप ने शुरु किया प्रचार अभियान

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आप ने शुरु किया प्रचार अभियान

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत शुक्रवार से कर दी है। आप ने अपने चुनाव प्रचार का नारा दिया है, संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल। 

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत शुक्रवार से कर दी है। आप ने अपने चुनाव प्रचार का नारा दिया है, संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल। 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,दिल्ली वाले मुझे बेटा मानते हैं, आपका बेटा बीजेपी, एलजी और केंद्र सरकार से अकेला लड़ रहा है । आपने मुझे भारी बहुमत दिया इसलिए मैं इनसे लड़ पा रहा हूं। 

आप मुझे लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के 7 सांसद दे दो, ये मेरे मज़बूत हाथ बनेंगे। बीजेपी आपका हक़ मारेगी तो यह संसद से छीन कर लेकर आयेंगे। 

मैं व्यापारियों से कहना चाहता हूं कि उन्होंने जीएसटी- नोटबंदी की, क्या किसी भी बीजेपी सांसद ने आपकी आवाज़ उठायी? आप हमारे 7 सांसद जीता कर दो, मैं और 7 सांसद आपकी आवाज़ बनेंगे । 

उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार, बीजेपी-एलजी साहब दिल्ली के हर काम रोकते हैं जो भी मैं अच्छा काम करने जाता हूं ये दिल्ली वालों से इतनी नफ़रत इसलिए करते हैं क्योंकि आपने मेरे जैसे छोटे से आम आदमी को दिल्ली का 3-3 बार मुख्यमंत्री बना दिया। 

दिल्ली की जनता से अपील है कि, आपके काम रोकने वालों, परेशान करने वालों और विकास को रोकने वालों को पहचानें और उनके ग़लत कामों की सज़ा दें।हम आपके परिवार का हमेशा ख़्याल रखने वाले हैं।

केजरीवाल ने कहा कि, मैंने महिलाओं के लिए 1000 रुपये प्रति महीना की घोषणा की है जो बजट में पास भी हो गया है। कोई सोच सकता था कि बिजली मुफ़्त भी हो सकती है ? केजरीवाल ही नामुमकिन को मुमकिन बना सकता है। आपको बीजेपी के 7 सांसद बना कर क्या मिलता है ? 

वो सिर्फ़ आपके काम रोकते हैं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, देश में सिर्फ़ 2 राज्य दिल्ली और पंजाब हैं जहां मुफ़्त और 24 घंटे बिजली मिलती है। 

मेरी कोशिश है कि जो अच्छी शिक्षा मेरे बच्चों को मिली वैसी ही बेहतरीन शिक्षा मुफ़्त में दिल्ली के हर बच्चे को मिले जैसा इलाज हम करवाते हैं वैसा ही मुफ़्त और बेहतरीन इलाज दिल्ली के लोगों को मिले। 

बीजेपी आपसे नफ़रत करती है, मैं आपसे प्यार करता हूं। इन्हें अहंकार हो गया है, ये तो खुलेआम कह रहे हैं कि इन्हें आपके वोट नहीं चाहिए क्योंकि इनकी 370 सीट आ रही हैं। मुझे आपका वोट चाहिए, मुझे आपके सांसद चाहिए, तो इन्हें वोट मत देना, मुझे देना। मैं आपके घर-घर आकर वोट मांगूंगा। 

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा दिल्ली का बेटा बनकर दिल्लीवालों की सेवा करने की कोशिश की है “एक बूढ़ी अम्मा कह रही थी कि मेरी जान केजरीवाल की वजह से बच पाई, उनका 8 लाख का मुफ़्त इलाज हुआ, आज मैं केजरीवाल की वजह से ज़िंदा हूं” मैं अम्मा से कहना चाहता हूं कि आज मैं जो कर पा रहा हूँ, वो आपका ही आशीर्वाद है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें