रोज़ सुबह उठकर CBI, ED का खेल शुरू कर देते हैं: केजरीवाल
सीबीआई द्वारा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ जारी लुक आउट नोटिस के बाद अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर सीबीआई, ईडी के ग़लत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। उन्होंने सिसोदिया का समर्थन किया है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ऐसे समय में जब आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों युवा बेरोजगार हैं तो केंद्र सरकार के लोग पूरे देश से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी के खेल खेलने से देश का विकास कैसे होगा?
ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए।उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 21, 2022
सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 13 अन्य के ख़िलाफ़ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। यह सर्कुलर दिल्ली आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में उनके ख़िलाफ़ मारे गए छापे के बाद जारी किया गया है। लुक आउट सर्कुलर जारी किए जाने का मतलब है कि वह अब देश नहीं छोड़ सकते हैं।
सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शुक्रवार को छापेमारी की थी। क़रीब 14 घंटे की छापेमारी के बाद सीबीआई के अधिकारी कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अपने साथ ले गए। सीबीआई की प्राथमिकी में दावा किया गया है कि एक शराब कारोबारी ने मनीष सिसोदिया के सहयोगी को एक करोड़ रुपये नकद दिए।
इन घटनाक्रमों के बाद सीबीआई द्वारा सिसोदिया को लुक आउट सर्कुलर जारी करने पर आतिशी मार्लेना ने कहा, 'अगर मोदी सरकार वास्तव में मनीष सिसोदिया को ढूंढना चाहती है तो सुबह 6 बजे एक स्कूल जाइएगा। वहाँ आपको इस देश का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री मिलेगा!'
अगर मोदी सरकार को सचमुच @msisodia को ढूँढना है, तो सुबह 6 बजे किसी स्कूल चले जाइएगा। वहाँ मिल जाएँगे आपको इस देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री! https://t.co/4JnoizRm82
— Atishi (@AtishiAAP) August 21, 2022
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, 'जिस देश में प्रधानमंत्री देश की हर राज्य सरकार से लड़ रहे हैं, उस देश की प्रगति कैसे होगी?'
जिस देश में प्रधानमंत्री देश की हर राज्य सरकार से लड़ रहे हों , उस देश की तरक़्क़ी कैसे होगी ?
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 21, 2022
आप के वरिष्ठ नेता और विधायक संजय सिंह ने कहा, 'पीएम मोदी, इतना नौटंकी क्यों? करोड़ों की लूट करने वाले हत्यारों, आतंकवादियों और लुटेरों को सीबीआई लुक आउट नोटिस नहीं देती है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को लुक आउट नोटिस देती है?'
PM Modi, इतनी नौटंकी क्यों?
— AAP (@AamAadmiParty) August 21, 2022
CBI हत्यारों, आतंकवादियों, लाखों करोड़ों के लुटेरों को Lookout Notice नहीं देती और दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री @msisodia को Lookout Notice?
14 घंटे की पूछताछ के बाद कुछ नहीं मिला तो Lookout नोटिस की नौटंकी?
-AAP MP @SanjayAzadSln pic.twitter.com/jyadPXxS23
आप नेता दुर्गेश पाठक ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'मैंने अभी लुक आउट नोटिस के बारे में ख़बर सुनी और वे कह रहे हैं कि उन्हें मनीष सिसोदिया नहीं मिल रहे हैं। सीबीआई ने 31 जगहों पर छापेमारी की, 14 घंटे तक उनके घर की तलाशी ली और कुछ नहीं मिला... कल मोदी जी ने सभी सीबीआई अधिकारियों को बुलाया और उन्हें डाँटा और कहा कि अगर उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसलिए उन्होंने आज सुबह यह नौटंकी शुरू की।'
मोदी जी बिलकुल हताश हो चुके हैं।
— Durgesh Pathak (@ipathak25) August 21, 2022
CBI को मनीष जी के घर से कुछ नहीं मिला, मोदी जी ने हताश हो कर एक नोटिस जारी किया की हमको मनीष जी नहीं मिल रहे हैं। pic.twitter.com/ke1NCPBHDx
मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ लुक आउट सर्कुलर तब जारी किया गया है जब एक दिन पहले ही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी का असली मुद्दा भ्रष्टाचार है ही नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल हैं। सिसोदिया ने कहा है, 'उनका मुद्दा भ्रष्टाचार नहीं है, उनका मुद्दा अरविंद केजरीवाल जी को रोकना है। लेकिन वे कितनी भी कोशिश कर लें, चाहे कितनी भी साजिशें करें, 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी जी और अरविंद केजरीवाल के बीच होगा।'