+
आप का आरोप- केजरीवाल का परिवार नज़रबंद, मंत्री व कार्यकर्ता हिरासत में

आप का आरोप- केजरीवाल का परिवार नज़रबंद, मंत्री व कार्यकर्ता हिरासत में

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। जानिए, इसने क्या-क्या कहा है।

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इसने कहा है कि केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है।

हिरासत में लिए जाने से पहले सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि 'न्यूनतम मानवीय मूल्यों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा। अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग माता-पिता, बिना सहारे चल भी नहीं पाते। रिश्तेदारों को केजरीवाल जी के परिवार से भी नहीं मिलने दिया जा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'यह एक मनोवैज्ञानिक खेल है जो केंद्र सरकार एक निर्वाचित सीएम के बुजुर्ग माता-पिता के साथ खेल रही है। यहां तक कि अंग्रेजों ने भी इस तरह का शर्मनाक व्यवहार नहीं किया होगा।'

केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा जारी नौवें समन में शामिल नहीं होने के बाद शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। आप नेता ने कहा, 'राजनीति में गिरफ़्तारियाँ हमेशा होती रही हैं, यहाँ तक कि ब्रिटिश शासन में भी। लेकिन जो मानवता अंग्रेज भी दिखाते थे, हर देश में जो न्यूनतम मानवता मानी जाती है, वह यहां नहीं मानी गई है। आपने अरविन्द जी को गिरफ्तार कर लिया है, उनका परिवार घर पर है। बुनियादी मानवता का मतलब है कि पार्टी के लोग, उनके रिश्तेदार... उनके परिवार से मिल सकें और एकजुटता व्यक्त कर सकें। कल से किसी को भी उनके परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है।'

आप ने यह भी आशंका जताई है कि केजरीवाल की सुरक्षा से समझौता किया जा सकता है। आतिशी ने कहा, 'सीएम के पास जेड-प्लस सुरक्षा है और अब वह हिरासत में हैं… ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी जान को खतरा है। ऐसी सरकार में जिसने उन्हें बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया है...उनकी जान को खतरा है।' 

भारद्वाज और आतिशी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया। आप कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं।

विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने आईटीओ पहुँचते ही हिरासत में लिए गए सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'दमन करने से क्रांति कभी नहीं रुकी है, वो बढ़ती है। हर गली-मोहल्ले में क्रांति और विरोध प्रदर्शन होगा। दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार के मंत्रियों को भी गिरफ़्तार कर लिया है।' हिरासत में ली गईं आतिशी ने कहा, 'मोदी तेरी जेल भर जाएगी लेकिन इंक़लाबियों की क्रांति और विरोध नहीं रुकेगा।'

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है, 'ईडी मनी ट्रेल नहीं दिखा पा रही है। अरबिंदो फार्मा के शरत रेड्डी ने हवाला किया तो 30 करोड़ मनी ट्रेल तो सीधा बीजेपी के अकाउंट में गया। लेकिन यह इल्ज़ाम अरविंद केजरीवाल जी पर लगा रहे हैं। कोर्ट यह देख रहा या नहीं लेकिन देश की जनता ज़रूर देख रही है।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर, सपा नेता अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला समेत कई विपक्षी नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें