+
दिल्ली में कोरोना के 80 से 90 फ़ीसदी मरीज होम क्वारेंटीन में ठीक हो रहे: सिसोदिया

दिल्ली में कोरोना के 80 से 90 फ़ीसदी मरीज होम क्वारेंटीन में ठीक हो रहे: सिसोदिया

दिल्ली में कोरोना के ताज़ा हालात को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा है कि इस वायरस को लेकर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, बस सावधानी रखनी है। 

दिल्ली में कोरोना के ताज़ा हालात को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा है कि इस वायरस को लेकर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, बस सावधानी रखनी है। 

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 50 फ़ीसदी की दर से मरीज ठीक हो रहे हैं और 80 से 90 फ़ीसदी मरीज होम क्वारेंटीन में ही ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘किसी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने पर परिजन और आस-पड़ोस के लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।’

सिसोदिया ने कहा कि कोरोना छुआछूत का रोग नहीं है, जो किसी कोरोना संक्रमित को छूने से हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्लीवासियों, से अपील की है कि अगर उन्हें कोरोना हो जाए तो वे घबराएं नहीं। केजरीवाल ने कहा, ‘ज्यादातर लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में ही हो सकता है। लेकिन अगर आपको अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हो तो हमारी उसके लिए भी पूरी तैयारी है।’ 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारे पास 5 हज़ार से ज्यादा बेड की व्यवस्था है। जैन ने कहा कि दिल्ली में अब तक कुल 17,386 संक्रमण के मामले हैं और कुल 398 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा 7846 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1106 मामले सामने आए हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें