+
कोरोना अपडेट : इटली में एक दिन में 627 मरे, कई शहर वीरान

कोरोना अपडेट : इटली में एक दिन में 627 मरे, कई शहर वीरान

कोरोना अपडेट : जानिए कोरोना संक्रमण पर दुनिया भर की अहम ख़बरें, कब, कहाँ, क्या हुआ। 

कोरोना अपडेट : संक्रमण पर दुनिया भर की अहम ख़बरें :

  • दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद 2,76,125।
  • कोरोना से पूरी दुनिया में अब तक 11,404 लोगों की मौत।
  • इटली में एक दिन में 627 लोगों की मौत, कई शहर वीरान।
  • चीन के ऊहान में 24 घंटे में एक भी मामला नहीं।
  • कोरोना पर चेतावनी देने वाले डाक्टर से माफ़ी माँगी चीन ने, उनके ख़िलाफ़ की थी कार्रवाई।
  • ब्रिटिश सरकार कोरोना से घर बैठे लोगों को 80% वेतन देगी।
  • डोनल्ड ट्रंप ने कहा, राष्ट्रीय लॉकडाऊन नहीं।
  • अमेरिका ने मेक्सिको से लगती सीमा बंद कर दी, सामानों का आना-जाना जारी
  • कोलंबिया करेगा राष्ट्रीय क्वरेन्टीन, अर्थात सभी लोगों को  किया जाएगा अलग-थलग।
  • कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर ने नागरिकों से कहा है कि वे ग़ैरज़रूरी यात्रा बिल्कुल न करें, कहीं न जाएं। 
  • गूगल ने डेवलपर्स सम्मेलन आईओ रद्द किया।

  • भारत में अब तक कोरोना से 258 लोग संक्रमित, 4 की मौत।
  • भारत इटली में फँसे भारतीयों को निकालने के लिए हवाई जहाज़ भेजेगा।
  • कर्नाटक में एक और मामला, कोरोना संक्रमण के कुल 16 मामले।
  • पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला, स्कॉटलैंड से आया था छात्र।
  • विस्तारा, इंडगो और गोएअर रविवार को जहाज़ नहीं उड़ाएंगे।
  • भारतीय रेल ने एलान किया है कि रविवार को पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेंगी।
  • रेलवे ने रविवार को 1,300 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
  • गायिका कणिका कपूर के ख़िलाफ एफ़आईआर दर्ज,  संक्रमण फैलाने और दूसरों की जिन्दगी को ख़तरे डालने के आरोप।
  • कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद  हड़कंप मचा। कई सांसदों के संक्रमित होने का ख़तरा।
  • कनिका का टेस्ट पॉजिटिव आने के वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत ने ख़ुद को किया क्वरेन्टीन।
  • अपना दल की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि वह दुष्यंत सिंह के साथ एक कार्यक्रम में मौजूद थीं। वह सेल्फ़ आइसोलेशन में गईं।
  • बीजेपी सांसद वरुण गांधी पार्टी में शामिल हुए थे, इसमें दुष्यंत सिंह भी थे। वरुण ने ख़ुद किया क्वरेंटीन।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें