गुजरात के रासायनिक कारखाने में धमाका, 5 मरे, 50 घायल
गुजरात स्थित एक रासायनिक कारखाने में ज़बरदस्त धमाका हुआ, जिसके बाद वहाँ भयानक आग लग गई। इसमें कम से कम 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है और लगभग 50 बुरी तरह घायल हो गए हैं।
यह आग रासायनिक विस्फोट से लगने के कारण ज़हरीली है। इसलिए कारखाने के पास के गाँव के लोगों को सुरक्षित निकाल कर दूसरी जगह पहुँचाया गया है। कारखाने के ऊपर बहुत अधिक धुँआ देखा गया है।
भड़ौच में विस्फोट
भड़ौच के ज़िला मजिस्ट्रेट एम. डी. मोदी ने कहा, 'एक एग्रो-केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने से आग लगी। बड़ी तादाद में कामगार आग में झुलस गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।'मोदी ने कहा कि आग पूरे कारखाने में फैल चुकी है।
धमाका इतना ज़ोरदार था कि 3 किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज़ सुनी गई थी। धमाके के तुरत बाद बहुत अधिक धुँआ कारखाने से बाहर निकलते देखा गया।
रिएक्शन से विस्फोट
धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है। समझा जाता है कि कंटेनर में रखे रसायन में कोई अनजान रिएक्शन हुआ, जिससे धमाका हुआ और आग लगी।यह विस्फोट दाहेज के लाखी गाँव में स्थित यशस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हुआ है। धमाके के समय कारखाने के अंदर बहुत बड़ी तादाद में कर्मचारी मौजूद थे। उनमें से कुछ किसी तरह बाहर निकल आए और प्रबंधन को हादसे की जानकारी दी।
आपदा प्रबंधन टीम के लोग घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं। पुलिस और प्रशासन के लोग भी वहां हैं। तक़रीबन 5,800 लोगों को गाँव से बाहर निकाल कर दूसरी जगह ले जाया गया है।
इसके पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम स्थित एक कारखाने से ज़हरीली गैस का रिसाव हुआ था, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें एक बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा 5,000 लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया था।