+
कोरोना: दिल्ली में 5,100 नए मामले, इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा

कोरोना: दिल्ली में 5,100 नए मामले, इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5100 नए मामले सामने आए हैं। यह इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले रफ़्तार पकड़ रहे हैं। 

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5100 नए मामले सामने आए हैं। यह इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले रफ़्तार पकड़ रहे हैं। 

दिल्ली में बीते शनिवार को 3,567, रविवार को 4,033 और सोमवार को 3,548 मामले सामने आए थे। दिल्ली सरकार के मुताबिक़, बीते 24 घंटों में 2,340 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में रिकवरी रेट 95.84 फ़ीसदी है और कुल एक्टिव केस 17,332 हैं। 

नाइट कर्फ़्यू लगाया 

दिल्ली सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ़्यू लगा दिया है। यह नाइट कर्फ़्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। केजरीवाल सरकार ने कहा है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही रात का कर्फ़्यू लगाने की ज़रूरत पड़ी। सरकार ने कहा है कि नाइट कर्फ्यू के दौरान कोरोना के टीकाकरण के लिए जाने वाले और ज़रूरी सेवाओं में लगे लोगों को ई-पास दिए जाएंगे। 

केजरीवाल सरकार ने 100 से अधिक बेड वाले निजी अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों के लिए 30 फ़ीसदी बेड आरक्षित करने के लिए कहा है। इन अस्पतालों में सामान्य बेड के अलावा आईसीयू बेड भी कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित करने होंगे। 

कोरोना की चौथी लहर

पिछले शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ़ कहा था कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर है। 

केजरीवाल ने कहा था, 'हम घटनाक्रम पर बहुत पैनी नज़र रख रहे हैं। फ़िलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है। यदि भविष्य में ऐसी ज़रूरत हुई तो हम लोगों के साथ चर्चा करेंगे और ज़रूरी निर्णय लेंगे।'

क़रीब 97 हज़ार मामले, 446 मौतें

देश में सोमवार को संक्रमण के 96 हज़ार 982 मामले आए हैं और 446 लोगों की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले रविवार को 1 लाख से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए थे। अब तक कुल 1 लाख 65 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 1 करोड़ 26 लाख 86 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है और वहां सोमवार को कोरोना संक्रमण के क़रीब 47 हज़ार मामले आए हैं।  

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें