+
कोरोना के 37,379 नए केस, ओमिक्रॉन का आंकड़ा हुआ 1892

कोरोना के 37,379 नए केस, ओमिक्रॉन का आंकड़ा हुआ 1892

ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र एक नंबर पर है। यहां ओमिक्रॉन के 568 मामले हैं जबकि दिल्ली में 382 मामले हैं।

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं जबकि ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा 1892 पहुंच गया है। इस दौरान 124 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए थे। इस लिहाज से कोरोना के मामले बढ़े हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,71,830 हो गई है। 

ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र एक नंबर पर है। यहां ओमिक्रॉन के 568 मामले हैं जबकि दिल्ली में 382 मामले हैं। केरल, गुजरात और तमिलनाडु में भी इसके कई मामले सामने आए हैं। 

उधर, पटियाला मेडिकल कॉलेज में 100 छात्र संक्रमित पाए गए हैं। इस घटना के तुरंत बाद सभी छात्रों को तुरंत उनके हॉस्टल के रूम छोड़ने के लिए कहा गया है। पंजाब सरकार के मंत्री राज कुमार वेरका ने इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। बता दें कि पंजाब में कोरोना के मामले बहुत तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं। पटना के एनएमसीएच अस्पताल में कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 84 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बच्चों को लग रही वैक्सीन

इस बीच देशभर में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए बच्चों में खासा उत्साह है और वे बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। 

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू सहित कड़ी पाबंदियां लगाई हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें