महाकुंभ के रास्ते में 300 किमी तक जाम, अव्यवस्था का आरोप

02:18 pm Feb 10, 2025 | सत्य ब्यूरो

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगने की ख़बरें आ रही हैं। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि कई रास्तों पर 300 किलोमीटर तक जाम लग गया है और इस वजह से लोग घंटों से फँसे हुए हैं। अखिलेश ने कहा है कि जाम में फँसे लोग अपने वाहनों में घंटों से क़ैद हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं उनकी देखभाल का कोई इंतज़ाम नहीं है। 

अखिलेश ने कई तरह की बदइंतज़ामी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि 'श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है। संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है। हालातों पर क़ाबू पाने के लिए कोई ज़िम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जानेमाने मंत्रीगण नदारद हैं। जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं।'

समाजवादी पार्टी नेता ने आरोप लगाया, 'कोई प्रदेश में हादसे के मारे लोगों को अपने हाल पर छोड़कर दूसरे प्रदेश में समारोह में शामिल हो रहा है कोई विदेश चला जा रहा है, श्रद्धालुओं का पुरसाहाल कोई है क्या?' उन्होंने कहा, 'जो सिपाही, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या सफ़ाईकर्मी दिनरात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं, उनके भोजन पानी की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश तो दे रहे हैं लेकिन ज़मीन पर नहीं उतर रहे हैं।'

उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया है कि प्रयागराज में गंदगी की सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने लिखा है, 'संगम के मुख्य नहान स्थान पर हर तरफ़ फैली अपरंपार गंदगी की सफ़ाई का इंतज़ाम तुरंत किया जाए। ये गंदगी स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों तरह से बहुत हानिकारक है। इससे महाकुंभ की पवित्र-पावन छवि भी दूषित और धूमिल हो रही है।'

उन्होंने बीजेपी समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा है, 'सुनने में आया है कि अब भाजपाई श्रद्धालुओं पर ही ये आरोप लगा रहे हैं कि जब पता है कि हर तरफ़ बद इंतज़ामी फैल गयी है कि तो श्रद्धालु आ ही क्यों रहे हैं।'

बसंत पंचमी के अमृत स्नान के कुछ दिनों बाद, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भीड़ कम हो सकती है। हालांकि, अब यह बिल्कुल उलट लग रहा है, क्योंकि हजारों लोग पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं। यातायात को नियंत्रित करना मुश्किल पाते हुए, पड़ोसी मध्य प्रदेश के कई जिलों में पुलिस ने प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा, 'आज प्रयागराज की ओर जाना असंभव है क्योंकि 200-300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम है।' 

मध्य प्रदेश के मैहर में पुलिस ने कहा कि 'प्रयागराज की ओर बढ़ना असंभव है क्योंकि वहां 200-300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम है'। 

अखिलेश यादव ने कहा कि 'लखनऊ की ओर प्रयागराज में प्रवेश से 30 किलोमीटर पहले नवाबगंज में जाम लगा हुआ है, रीवा रोड से 16 किलोमीटर पहले गौहनिया में जाम लगा हुआ है, तथा वाराणसी की ओर 12 से 15 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है तथा भीड़ के ट्रेन के इंजन में घुसने की खबरें हर जगह छप रही हैं। सामान्य जीवन दूभर हो गया है।' 

उन्होंने कहा कि 'यूपी सरकार विफल हो चुकी है। यह केवल अहंकार से भरे झूठे विज्ञापनों में दिखाई देती है, लेकिन वास्तव में यह जमीन पर गायब है।' 

रिपोर्ट है कि प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को भी अत्यधिक भीड़ के कारण शुक्रवार तक बंद कर दिया गया है। हालाँकि रेल मंत्री ने इस दावे को खारिज किया है।

अत्यधिक भीड़ के चलते प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (उत्तर रेलवे), लखनऊ कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रयागराज संगम स्टेशन के बाहर भारी भीड़ के कारण यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी, इसलिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया।  

लेकिन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज जंक्शन स्टेशन बंद होने के दावे को खारिज करते हुए यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, 'कल 12.5 लाख तीर्थयात्रियों को सुविधा दी गई और प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र के स्टेशनों से रिकॉर्ड 330 ट्रेनें रवाना हुईं। आज अब तक मेला क्षेत्र से 130 ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं। सभी महाकुंभ मेला रेलवे स्टेशन सुचारू रूप से चल रहे हैं।' 

अखिलेश यादव ने कहा, 'ट्रैफिक जाम में फंसे भूखे, प्यासे, परेशान और थके हुए तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए। क्या आम श्रद्धालु इंसान नहीं हैं?' एक पोस्ट में समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा, 'महाकुंभ के अवसर पर यूपी में वाहनों को टोल फ्री किया जाना चाहिए। इससे यात्रा की समस्या कम होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है, तो वाहनों को टोल मुक्त क्यों नहीं किया जा सकता?'

13 जनवरी को महाकुंभ शुरू होने के बाद से अब तक 43 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

(इस रिपोर्ट का संपादन अमित कुमार सिंह ने किया है)