भारत में कोरोना वायरस के 8 नये मामले, न्यूयार्क में इमरजेंसी घोषित
भारत में कोरोना वायरस के 8 और मामले सामने आये हैं और अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। प्रभावित लोगों में से 16 इटली के यात्री हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक करेंगे। सरकार की ओर से अधिकारियों से कहा गया है कि वे इस दिशा में लोगों को लगातार जागरूक करें। दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख से ज़्यादा हो गई है।
न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, दुनिया के 94 देशों में यह वायरस फैल चुका है और अब तक इससे 3,515 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयार्क में इस वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 89 हो गई है और इसके बाद वहां इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ईरान में रह रहे भारतीयों को जल्द से जल्द वहां से निकालें। ईरान में अब तक इस बीमारी से 145 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने वायरस के लगातार बढ़ने के बाद होली के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं। भारत में अभी तक 6 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
भारत में सामने आये तीन नये मामलों में दो लद्दाख से हैं जबकि तमिलनाडु में एक व्यक्ति इससे संक्रमित पाया गया है। लद्दाख से आये लोग हाल ही में ईरान से जबकि तमिलनाडु से आया शख़्स ओमान से आया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सभी तीन मरीजों की हालत स्थिर है। इसके अलावा केरल में पांच और मामले पॉजीटिव पाये गये हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, ईटली से लौटे दो लोग इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। ये लोग पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं। एजेंसी के मुताबिक़, अमृतसर के गुरु नानक देव हॉस्पिटल ने डॉक्टर्स ने कहा कि वे दोनों लोगों की फ़ाइनल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
वायरस से संक्रमित हो रहे लोगों की संख्या बढ़ने के बाद देश के कई इलाक़ों में स्कूलों को बंद किया जा चुका है। दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर के भी कई जिलों में प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। असम के स्वास्थ्य मंत्री पीयूष हज़ारिका ने कहा है कि असम से भूटान गए एक अमेरिकी यात्री का टेस्ट पॉजीटिव आया है और उसके संपर्क में आये राज्य के 150 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस ख़तरनाक वायरस की जांच के लिये अब तक 52 लैब बनाई जा चुकी हैं। सरकार की ओर से सभी नागरिकों से कहा गया है कि खांसते, छींकते वक्त अपने मुंह को रुमाल या टिशू पेपर से ढकें और साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें।