दो अंडे के 1700 रुपये, सोशल मीडिया पर आये फ़नी रिएक्शन
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दो केलों के लिए 442 रुपये के बिल को लेकर ख़ासा हंगामा हुआ था। यह चंडीगढ़ के मैरियट होटल का बिल था जिसे अभिनेता राहुल बोस ने ट्विटर पर शेयर किया था। तब लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा था कि यह बहुत ज़्यादा है और आख़िर इन दो केलों में ऐसी भी क्या बात है कि इनके लिए किसी को 442 रुपये चुकाने पड़ें। लेकिन अगर यह आपको ज़्यादा लगें तो आप एक और चौंकाने वाली ख़बर के लिए तैयार हो जाइए।
कार्तिक धर नाम के एक शख़्स ने 10 अगस्त को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने एक बिल की फ़ोटो डाली थी। यह बिल कुल 6,938 रुपये का था। बिल देखकर कोई भी आदमी बुरी तरह चौंक जाएगा। बिल में लिखा था कि ऑमलेट 850 रुपये का है, इसे देखकर तो धक्का लगना ही था क्योंकि आम तौर पर दुकानों में सिंपल दो अंडों का ऑमलेट 30 रुपये का और किसी बहुत अच्छी यानी महंगी दुकान में भी 100-140 रुपये में बटर में बना हुआ ऑमलेट मिल जाएगा।
चलिए, यह झटका भी जैसे-तैसे झेल लिया, अब सुनिए बिल की सबसे चौंकाने वाली बात। बिल में दो अंडों की क़ीमत बताई गई है 1700 रुपये। बिल मुंबई के एक होटल का था। नाम है - फ़ोर सीज़न्स होटल। यह बिल थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर ख़ासा वायरल हो गया और ट्विटर पर मौजूद तमाम यूजर्स ने इस पर ख़ूब मजे लिए।
कार्तिक धर ने इस बिल में राहुल बोस को टैग करते हुए लिखा कि भाई आंदोलन करें
2 eggs for Rs 1700 at the @FourSeasons Mumbai. @RahulBose1 Bhai Aandolan karein pic.twitter.com/hKCh0WwGcy
— Kartik Dhar (@KartikDhar) August 10, 2019
अनुप्रिया नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि इस अंडे के साथ सोना भी निकला है क्या
Is ande ke sath Sona bhi nikla hai kya
— A N U P R I Y A (@cricketwoman) August 10, 2019
धर्मेंद्र कंवारी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे। 1700 के दो हैं।
सन्डे हो या मंडे, रोज खावो अंडे. 1700 के दो हैं 😜 pic.twitter.com/vBVlQnT5dF
— Dharmender Kanwari (@kanwariDK) August 11, 2019
राहुल साहनी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि मुर्गी भी अंबानी खानदान की होगी।
मुर्गी भी अंबानी खानदान की होगी
— Rahul Sahni🇮🇳 (@rahulsahni099) August 11, 2019
सुजोय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि भाई, 3 अंडे रोज़ाना पूरे साल भर भी खाऊंगा तो भी उसका बिल सिर्फ 4380 रुपये बैठेगा।
भाई, 3 अंडे रोज़ाना पूरे साल भर भी खाऊं तो उसका बिल भी सिर्फ 4380₹ बैठेगा।
— Sujoy (@Sujoy0001) August 12, 2019
मनीष कुमार त्यागी नाम के ट्विटर यूजर ने कार्तिक धर से पूछा कि किसके अंडे मँगा लिए थे भाई
Man charged Rs 1700 for two boiled eggs at Four Seasons Hotel in Mumbai.
— Manish K Tyagi (@KnottyCommander) August 11, 2019
किसके अंडे माँगा लिए थे भाई
रमन शर्मा ने कहा कि यह अंडा कश्मीर के आंदोलन से लाया गया था या बंगाल से जमैटो के डिलीवरी ब्वाय से मंगवाया था
कश्मीर के आंदोलन से लाया गया अंडा था या बंगाल से जमैटो के डिलीवरी ब्वाय से मंगवाया हुआ https://t.co/0VXK149HlG
— Raman Sharma (@sarvmanglamcom) August 11, 2019
केलों का बिल 442 रुपये सामने आने के बाद फ़ेडरेशन ऑफ़ होटल एंड रेस्तराँ एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की ओर से कहा गया था कि होटल ने कुछ भी ग़लत नहीं किया है। तब चंडीगढ़ के कर विभाग ने होटल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और 25 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया था।
केले और अंडों का मामला सामने आने के बाद लोग यह पूछ रहे हैं कि आख़िर होटलों की मनमानी कब रुकेगी और वे क्यों अनाप-शनाप बिल वसूल रहे हैं। उनका कहना है कि आख़िर बिल के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी क्यों की जा रही है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि महंगे होटलों को वाजिब क़ीमत लेनी चाहिए लेकिन लोगों की जेब पर डाका डालने का आख़िर क्या तुक है।