सत्येंद्र जैन से जुड़ी फर्म से 2.80 करोड़ कैश और गोल्ड बरामद
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनकी कैबिनेट के मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़ी फर्म से ईडी ने तलाशी के दौरान ₹2 करोड़ से अधिक कैश और 1.8 किलो गोल्ड जब्त किया है। ईडी ने सोमवार को जैन के घर और इस फर्म के दफ्तर की तलाशी ली थी।
जांच एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि मेसर्स राम प्रकाश ज्वैलर्स लिमिटेड के परिसर से 2.23 करोड़ रुपये जब्त किए गए। ईडी के मुताबिक वैभव जैन, अंकुश जैन, नवीन जैन राम प्रकाश ज्वैलर्स लिमिटेड के डायरेक्टर हैं और उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सत्येंद्र जैन की मदद की। ये सभी लोग इनके करीबी बताए गए हैं।
भगवान हमारे साथः केजरीवाल !
ईडी की तलाशी का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, प्रधानमंत्री आप, राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब की सरकारों के पीछे हैं। झूठ, झूठ और बहुत कुछ। आपके पास सभी एजेंसियों की ताकत है, लेकिन भगवान हमारे साथ हैं।इस वक्त प्रधान मंत्री जी पूरी ताक़त के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं - ख़ासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के। झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 7, 2022
आपके पास सारी एजेन्सीज़ की ताक़त है,
पर भगवान हमारे साथ है।
दिल्ली के मंत्री 1 जून से ईडी की हिरासत में हैं। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में सत्येंद्र जैन के आवासीय परिसरों और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। जांच एजेंसी को नौ जून तक जैन की हिरासत में दिया गया है। जैन को इस साल अप्रैल में ईडी ने कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ₹ 4.81 करोड़ की अचल संपत्तियों को कुर्क करने के बाद गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई ने दर्ज एफआईआर के आधार पर आप नेता के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया था जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि जैन चार कंपनियों द्वारा प्राप्त धन के सोर्स के बारे में नहीं बता सके, जिसमें वह एक शेयरधारक थे।
जांच एजेंसी का दावा है कि जैन ने दिल्ली में कई शेल (फर्जी) कंपनियां बनाईं या खरीदीं और उनके माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी की लॉन्ड्रिंग की।
जैन की गिरफ्तारी ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी शासित केंद्र सरकार के बीच वॉर छेड़ दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मामला पूरी तरह से झूठा है। लेकिन इस बरामदगी और जैन की गिरफ्तारी ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की विश्वसनीयता को मिट्टी में मिला दिया। आम आदमी पार्टी दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तैयारी में जुटी है, लेकिन इस घटनाक्रम ने उसे संकट में डाल दिया है।