दिल्ली के होटल में लगी आग, 17 की मौत
दिल्ली के करोलबाग में 'अर्पित पैलेस' होटल में आग गई और इसमें 17 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आग सुबह चार बजे लगी। शुरुआत में तो आग दूसरी मंजिल पर थी लेकिन बाद में यह बढ़ती चली गई। लेकिन उसके बाद तीसरे और चौथी मंजिल पर आग पहुँच गई। मौक़े पर बचाव व राहत कार्य जारी हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 17 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कई लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जाँच के आदेश दे दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, करोलबाग में हुई घटना में गई जानों से दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ।