+
मुंबई: सीआईएसएफ़ के 11 कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

मुंबई: सीआईएसएफ़ के 11 कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

मुंबई के नजदीक पनवेल इलाक़े में सीआईएसएफ़ के 11 सुरक्षाकर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। 

कोरोना वायरस की चपेट में अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) के कर्मचारी भी आ गये हैं। मुंबई के नजदीक पनवेल इलाक़े में सीआईएसएफ़ के 11 सुरक्षाकर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि ये सुरक्षाकर्मी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तैनाती के दौरान इस वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आये होंगे। 

नवी मुंबई के अंतर्गत आने वाले पनवेल इलाक़े में अभी तक कोरोना वायरस के 14 मामले सामने आ चुके हैं। कोंकण डिविजनल आयुक्त के दफ़्तर के अधिकारियों ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि सीआईएसएफ़ के 146 कर्मचारियों और अधिकारियों का अब तक टेस्ट किया जा चुका है। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 67 मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद 490 तक पहुंच गयी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें