+
बीते 24 घंटों में 1,007 नए मामले, 23 की मौत

बीते 24 घंटों में 1,007 नए मामले, 23 की मौत

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,007 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 23 लोगों की मौत हो गई है।

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,007 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 23 लोगों की मौत हो गई है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी है। 

इसके साथ ही शुक्रवार तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की तादाद बढ़ कर 13,387 हो गई। इससे अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण से प्रभावित 1,749 लोगों का अब तक सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। सरकार का यह भी दावा है कि जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 20 प्रतिशत की मौत हुई है। 

लव अग्रवाल ने यह दावा भी किया है कि कोरोना संक्रमण वृद्धि की रफ़्तार में 40 प्रतिशत की कमी आई है। 

गुजरात

गुजरात में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या एक हज़ार के पार हो गई है। बीते 12 घंटों में 92 नए मामले सामने आए, जिससे वहाँ संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 1,021 हो गई। 

'स्कूल फ़ीस नहीं बढ़ा सकते'

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों से कहा है कि वे लॉकडाउन के दौरान फ़ीस नहीं बढ़ा सकते। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी छात्र का अभिभावक इस दौरान फ़ीस नहीं चुकाता है तो उसे ऑनलाइन क्लास से नहीं रोका जा सकता है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें